Bilaspur NewsMadhya Pradesh NewsRajasthan News

सिम्स मरीजों के बीच पहुंचे संभागायुक्त कांवरे..व्यवस्था पर जताया संतोष…मरीजों से किया संवाद…कहा..जल्द पूरा करेंगे मांग

एक एक वार्ड पहुंचकर संभागायुक्त ने लिया व्यवस्था का जायजा

बिलासपुर—-संभागायुक्त महादेव कांवरे सिम्स अस्पताल का निरीक्षण किया। अस्पताल के विभिन्न वार्डों में पहुंचकर सुविधाओं का जायजा लिया। भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से संवाद भी किया। निरीक्षण के दौरान मरीजों ने अस्पताल की भोजन व्यवस्था को बेहतर और संतोषजनक बताया। इस दौरान कांवरे ने मरीजों के पंजीयन और दवा वितरण कार्य को नजदीक से देखने का प्रयास किया। साथ ही संतोष भी जाहिर किया।
संभागायुक्त महादेव कावरे आज यानी शुक्रवार को  छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान, आकस्मिक निरीक्षण किया। संभागायुक्त ने आपातकालीन विभाग, ट्राएज, एम.आर.डी., आयुष्मान कार्ड शाखा, परिजनों के शेड निरीक्षण किया। एम.आर.डी. में पंजीयन व्यवस्था, टोकन सिस्टम साफ-सफाई का जायजा लिया। पुरुष मेडिसीन वार्ड निरीक्षण के दौरान कांवरे ने मरीजों से चिकित्सकीय व्यवस्था, दवाईयों की उपलब्धता और चिकित्सालय से दिये जा रहे भोजन की गुणवत्ता को लेकर संवाद किया। बातचीत के दौरान मरीजों ने व्यवस्था को अच्छा और  संतोषजनक बताया।
               सिम्स भ्रमण के दौरान कांवरे ने रेडियोलॉजी विभाग पहुंचकर एक्स-रे, सीटी स्केन, सोनोग्राफी समेत एम.आर.आई. मसीना का जायजा लिया। मौके पर मौजूद मरीजों से उपलब्ध सुविधाओं को लेकर बातचीत किया। संभागायुक्त सेम्पल कलेक्शन यूनिट पहुंचकर मरीजों के सेम्पल लेने की प्रक्रिया को देखा। ब्लड बैंक में रक्तदान, संग्रहण और  वर्तमान में उपलब्ध रक्त यूनिट को भी देखा। दंतरोग विभाग पहुंचने के बाद कांवरे ने दंतरोग विभाग में 02 डेंटल चेयर और  दो डेंटल टेक्नीशियन की आवश्यकता को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र अनुमोदन उपलब्ध कराने की बात कही। कावरे ने गैस मेनीफोल्ड और अपशिष्ट प्रबंधन की वर्तमान व्यवस्था का भी अवलोकन किया।
 इस दौरान डीन रमणेश मूर्ति ने सिम्स चिकित्सालय की वर्तमान एक एक गतिवधियों से संभागायुक्त को अवगत कराया। डॉ. मूर्ति ने बताया कि कुल 830 बेड संचालित है। अस्पताल में प्रतिदिन ओ.पी.डी. संख्या लगभग 2000, आई.पी.डी. संख्या-180 से 190 और  बेड ऑक्यूपेन्सी 85 से 90 प्रतिशत रहती है।
भाजपा नए अध्यक्ष ने संभाला कमान...8 जनवरी को नए चेहरों को मिलेगी सरकार में जिम्मेदारी..? या फिर अप्रैल में ही होगा कायाकल्प

Bhaskar Mishra

पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 16 साल का अनुभव।विभिन्न माध्यमों से पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम करने का अवसर मिला।यह प्रयोग अब भी जारी है।वर्तमान में CGWALL में संपादकीय कार्य कर रहा… More »
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close