Bilaspur News

बाल बाल बचे जिला कांग्रेस अध्यक्ष…सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने मारा ठोकर..शहर प्रमुख ने सिविल लाइन में दर्ज कराया अपराध

रायपुर जाते समय विजय पाण्डेय की कार से टकराई कार

बिलासपुर—जिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष की कार को सामने से आ रही एक कार ने सीधे सीधे टक्कर मार दिया है हादसे में कांग्रेस अध्यक्ष की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है। लेकिन कार में सवार जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय पाण्डेय बाल बाल बच गये है। बातचीत के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि पार्टीगत काम से रायपुर जा रहा था मामले में कार को ठोकर मारने वाले के खिलाफ सिविल लाइन थाना में अपराध दर्ज कराया है।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

 दोपहर करीब 12 बजे के आस पास राजीव गांधी चौक में  रायपुर की तरफ से आ रही एक कार ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष की कार को सामने से टक्कर मार दिया है। टक्कर इतना जबरदस्त था कि विजय पाण्डेय के कार का बोनट के परखच्चे उड़ गए। शीशा भी बुरी तरह से टूट गया। लेकिन विजय पाण्डेय बाल बाल बच गये हैं।

हादसा के बाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि दोपहर को बिलासपुर से रायपुर जा रहा था। राजीव गांधी चौक के पास पहुंचते ही रायपुर की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने गलत साइड पहुंचकर उनके कार से टकरा गयी। आमने सामने की टक्कर में बोनट के अलावा कार का शीशा टूट गया है।  ऊपर वाले की कृपा से बाल बाल बच गया। टक्कर मारने के बाद तेजी के साथ कार चालक कार समेत फरार हो गया।

मामले में सिविल लाइन थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया हूं। उम्मीद है कि पुलिस आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार करेगी।

CG NEWS:स्कूलों का समय फिर बदला,कलेक्टर का आदेश ज़ारी
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close