Chhattisgarh

फरार चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर गिरफ्तार

जशपुरनगर। दो साल से फरार चल रहे चिट फंड कंपनी के डायरेक्टर को रायपुर से गिरफ्तार किया गया है। दरअसल ठगी के शिकार जशपुर जिले के अलावा अंबिकापुर समेत आस पास के जिलों में किया करता था।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

पुलिस के अनुसार  साई नाथ सिंह  निवासी लपई थाना कांसाबेल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वर्ष 2013 जुलाई में साई दीप फ्यूचर स्टेट डेवलपर इंडिया लिमिटेड कॉरपोरेट कंपनी के संचालक एवं उसके सहयोगी एजेंट के माध्यम से रकम दोगुना करने का लालच देकर विभिन्न लोगों से लाखों रुपए की धोखाधड़ी कर भाग गए हैं, रिपोर्ट पर थाना कांसाबेल में साई दीप फ्यूचर स्टेट डेवलपर इंडिया लिमिटेड कॉरपोरेट कंपनी  के विरुद्ध 420,120(बी) भा द वि तथा छ ग निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2005 की धारा 10 के तहत के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

 विवेचना दौरान   पुलिस द्वारा उक्त आरोपी कंपनी के डायरेक्टर के संबंध में मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर के बेवसाईड से जानकारी ली गई। प्राप्त जानकारी में सांई दीप फ्यूचर स्टेट डवलेपर लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में दिलीप कुमार साहू, नरेश कुमार साहू, कालू सिंह वर्मा का नाम होना पाया गया।

  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  शशि मोहन सिंह को  इस संबंध में जानकारी देकर उनके दिशा निर्देश में पुलिस द्वारा आस पास जिलों के थानों में सांई दीप फ्यूचर स्टेट डवलेपर लिमिटेड विरुद्ध पंजीबद्ध अपराध के संबंध में जानकारी एकत्र की जा रही थी।

इस दौरान पुलिस को पता चला कि थाना सिटी कोतवाली अम्बिकापुर में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 350/2019 धारा  420. 34 भादवि एवं छ.ग. निक्षेपको के हितों का संरक्षण अधिनियम 2005 की धारा 10 के मामले में आरोपी सांई दीप प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के गिरफ्तार डायरेक्टर में दिलीप कुमार साहू का भी नाम शामिल है, जिस संबंध में दस्तावेज एकत्र कर गिरफ्तारी पत्रक में उल्लेखित पते पर तत्काल टीम भेजकर पता साजी की गई जहां आरोपी दिलीप साहू के पिता नरोत्तम साहू निवास करते है जिनसे यह ज्ञात हुआ, कि दिलीप साहू करीब 12 वर्षों से रायपुर में कहीं निवासरत है तथा उसका एक पुराना नंबर आरोपी के पिता से प्राप्त हुआ।

CG News: लंबे समय से अनुपस्थित 27 चिकित्सा अधिकारियों-विशेषज्ञ चिकित्सकों को किया सेवा मुक्त

जिसके आधार पर साइबर सेल व टेक्नीकल टीम की मदद से जशपुर पुलिस  आरोपी तक पहुंच पाई, आरोपी को 21 जनवरी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपराध कबूल करते हुए बताया गया कि वह अपने चचेरे भाई भूपेन्द्र साहू की मदद से सन 2013 में साई दिप फ्यूचर एस्टेट डेवलोपर इंडिया लिमिटेड नाम से कॉर्पोरेट कंपनी को रजिस्टर कराया था था ,जिसमें इसके अलावा नरेश कुमार साहू एवं कालू सिंह वर्मा भी डायरेक्टर थे, जिसके बाद दूसरी कंपनी सांई दीप प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड रजिस्टर की गई जिसमें उसके भाई भूपेन्द्र साहू के साथ- साथ बाकी के लोग भी डायरेक्टर एवं मैनेजमेंट की टीम में शामिल थे।

 इनके द्वारा कंपनी बनाकर आम लोगों को पांच साल में पैसा दोगुना करने का लालच देकर करोड़ों रूपये की ठगी किया गया है, जिस संबंध में पूर्व में अम्बिकापुर कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तारी की कार्यवाही की गई थी।

 2020 में आरोपी दिलीप कुमार साहू अम्बिकापुर के मामले में जेल गया था, जहां से 2021 में जमानत पर बाहर आया है। तब से आरोपी स्वास्थ्य सहायक के रूप में एक निजी हॉस्पिटल में कार्यरत होना बताता है, ठगी किये गये पैसो और उससे अर्जित संपत्ति के संबंध में  थाना कांसाबेल पुलिस द्वारा जांच कार्यवाही की जा रही है तथा प्रकरण से संबंधित अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु हर संभव प्रयास किया जा रहा है, जल्द ही इस पर  सफलता मिलने की उम्मीद है ।

     प्रकरण के आरोपी दिलीप कुमार साहू फरहदा शिवाजी चौक माना खरोरा जिला रायपुर हा.मु. ब्लाक नंबर 13 हाउस नंबर 10 बीएस यूपी कॉलोनी मरिनड्राईव के पास तेलीबांधा रविनगर रायपुर को दिनांक 21/01/2025 को गिरफ्तार किया गया है जिसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

मुख्यमंत्री--उप मुख्यमंत्री का आमना सामना...वर्जिश कर..सीएम साय ने चलाया जमकर बल्ला..मिनी स्टेडियम का दिया तोहफा...कहा...हम हैं ना...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close