Entertainment

Diljit Dosanjh ने नए साल का आगाज खास अंदाज में किया

पंजाबी सिंगर Diljit Dosanjh ने साल 2024 में दिल लुमिनाटी टूर किया और देशभर में उन्होंने इस टूर के जरिए फैंस को एंटरटेन किया. अब साल 2025 की शुरुआत में Diljit Dosanjh ने पीएम मोदी से मुलाकात की है.

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

पीएम मोदी के इंस्टा हैंडल द्वारा इस दौरान का वीडियो शेयर किया गया है. इसमें पीएम मोदी और Diljit Dosanjh साथ में वार्तालाप करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- ‘एक बहुत यादगार इंटरैक्शन, यहां पर देखें हाइलाइट्स.’

वीडियो की बात करें तो इसमें Diljit Dosanjh ब्लैक कलर के फॉर्मल्स में पीएम मोदी से मिलने पहुंचे हैं. वे पीएम मोदी को देखते ही उन्हें सेल्यूट करते नजर आ रहे हैं. वहीं मोदी जी ने ब्राउन कलर की शेरवानी पहनी हुई है.

वे भी Diljit Dosanjh से मिलकर अपनी खुशी जाहिर करते दिख रहे हैं. पीएम मोदी इस दौरान दिलजीत दोसांझ को फूलों का गुलदस्ता भी भेंट करते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा दोनों की इस खास मुलाकात की कई सारी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल होनी शुरू हो गई हैं. किसी तस्वीर में दोनों वार्तालाप कर रहे हैं तो किसी तस्वीर में पीएम मोदी, दिलजीत को अपना आशीर्वाद देते दिख रहे हैं.

वायरल वीडियो में पीएम मोदी, सिंगर Diljit Dosanjh की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. वे कह रहे हैं कि उन्हें ये देखकर अच्छा लगता है कि किसान के गांव का एक लड़का दुनियाभर में अपना नाम रोशन करता है. इस दौरान मोदी जी के सामने दिलजीत एक पंजाबी गीत भी गाते नजर आए.

Rani Chaterji Pics-साड़ी पहन झूम के नाचीं भोजपुरी फिल्मों की स्टार रानी, प्रशंसक बैकग्राउंड पर हो गए फिदा

हाल ही में पीएम मोदी ने बॉलीवुड के शोमैन राज कपूर की फैमिली से मुलाकात की थी और दिग्गज एक्टर को उनकी 100वीं बर्थ एनिवर्सरी पर कपूर फैमिली से मुलाकात की थी.

अब उन्होंने देश-विदेश में अपनी कला का परचम लहराने वाले Diljit Dosanjh से मुलाकात की है. उन्होंने साल के आगाज के साथ ही ये मुलाकात की है जिसने इसे और भी खास बना दिया है. हाल ही में दिलजीत दोसांझ ने अपना दिल-लुमिनाटी टूर खत्म किया है. उनका ये टूर काफी सक्सेसफुल रहा और दुनियाभर में इसकी चर्चा देखने को मिली.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Narendra Modi (@narendramodi)

Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close