Entertainment

Diana Panty Video: सूरज की रोशनी में नहाईं एक्ट्रेस डायना पेंटी, वीडियो शेयर कही ये बात

Diana Panty Video /बॉलीवुड एक्ट्रेस डायना पेंटी ने खिली धूप के बीच बिताए पलों का वीडियो साझा किया। एक्ट्रेस ने इस पोस्ट में बताया कि उन्होंने एक अच्छी नींद लेने के बाद दिलकश दिखने की कोशिश की।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

Diana Panty Video/डायना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस क्लिप में वह अपनी परफेक्ट स्किन को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। साथ ही उनके चेहरे पर धूप की हल्की किरणें भी पड़ रही हैं।

उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “जब आप बहुत लंबी नींद से उठते हैं, लेकिन फिर भी सेक्सी दिखने की कोशिश करते हैं।” हालांकि, उन्होंने लोकेशन का जिक्र किए बिना पोस्ट को कैप्शन दिया, “सूरज की रोशनी से भरपूर शाम में जागना।” एक्ट्रेस डायना पेंटी के करियर की बात करें तो वह अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित “आजाद” में दिखाई देंगी।

यह पीरियड फिल्म है जो 1920 के दशक पर आधारित है। इसे आरएवीपी और गाइ इन द स्काई पिक्चर्स के बैनर तले बनाया गया है।

इस फिल्म में अजय देवगन, अमन देवगन, राशा थडानी, मोहित मलिक और पीयूष मिश्रा भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। इसके अलावा उनके पास मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ “सेक्शन 84” फिल्म भी है। इस फिल्म का निर्देशन रिभु दासगुप्ता ने किया है और यह एक रिटायर्ड राजनेता की यात्रा को दिखाती है। 39 वर्षीय डायना ने साल 2005 में अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने साल 2012 में फिल्म कॉकटेल से एक्टिंग की शुरुआत की। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, सैफ अली खान, बोमन ईरानी और डिंपल कपाड़िया भी थे। उन्होंने फिल्म हैप्पी भाग जाएगी में मुख्य भूमिका निभाई थी।

Case Against Ranveer Allahbadia: अश्लील जोक्स मामले में असम पुलिस ने रणवीर अल्लाहबादिया और अन्य के खिलाफ दर्ज की एफआईआर

इसके अलावा वह परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण में एक आर्मी ऑफिसर की भूमिका में दिखाई दी थीं। बाद में वह शिद्दत, सैल्यूट, ब्लडी डैडी जैसी फिल्मों में दिखाई दीं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Diana Penty (@dianapenty)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Diana Penty (@dianapenty)

Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close