India News

105 दिनों के लिए आम जनता का DGP

भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी और बिहार के निवर्तमान DGP आलोक राज ने शनिवार को कहा कि वे 105 दिनों तक पद पर रहे। उन्हें संतोष है कि इस दौरान वे आम जनता के DGP बने रहे।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि प्रतिदिन जब भी मैं कार्यालय में रहा, लोगों से मिला और उनकी समस्याओं का समाधान किया।

लोक शिकायत निवारण के माध्यम से भी आम लोगों की समस्याओं का निष्पादन किया।

उन्होंने कहा, “मुझे खुशी है कि बिहार सरकार ने मुझे डीजीपी पद पर काम करने का मौका दिया। उसमें मैंने पूरी ईमानदारी से काम किया।

हालांकि, यह अवधि मात्र 105 दिन की थी। लेकिन, इस दौरान हमारे कनीय अधिकारियों और कर्मियों ने पूरी ईमानदारी से साथ दिया।”

उन्होंने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि इस दौरान तीन कुख्यात अपराधी पुलिस मुठभेड़ में मारे गए। जबकि, चार अन्य अपराधी घायल हुए। कई इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

भारी मात्रा में हथियार और गोलियां बरामद की गई। इन उपलब्धियों के लिए उन्होंने विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के अपर पुलिस महानिदेशक और उनकी टीम को भी बधाई और शुभकामना दी।

उन्होंने सारण में तीन लोगों की हत्या मामले में नए कानूनी प्रावधानों के तहत अभियुक्तों को 50वें दिन ही अदालत से सजा सुनाए जाने की चर्चा करते हुए कहा कि पूरे देश में यह पहली बार हुआ जब इतने कम समय में मामले का अनुसंधान किया गया।

इसके लिए उन्होंने सारण के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष और उनकी पूरी टीम को भी बधाई दी।

Makar Sankranti 2025: कुछ उपायों को करने से जीवन से कष्टों से मुक्ति मिलती है

उन्होंने कहा, “इस दौरान पुलिस के कल्याण के लिए भी कई कार्य किए गए। पुलिस विभाग के कल्याण के लिए जो हमने किया, मुझे ऐसा लगता है कि हमने उनके लिए बहुत अच्छा काम किया और मुझे इस बात की संतुष्टि है। इस दौरान विधि व्यवस्था में कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हुई।”

उन्होंने नए पुलिस महानिदेशक को भी बधाई दी। उन्होंने कहा, “पटना साइंस कॉलेज में आईएससी करने के दौरान मेरे सहपाठी रहे विनय कुमार को पुलिस महानिदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें हम विशेष रूप से बधाई देते हैं।”

शुक्रवार को आलोक राज की जगह 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी विनय कुमार को प्रदेश के पुलिस महानिदेशक का दायित्व सौंपा गया है।

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close