
कमिश्नर कांवरे ने कहा,, इतने दिन में चाहिए भवन,,ठीक करे सुपर स्पेशियलिटी की सुविधा
तीन महीने में चाहिए, सुपर स्पेशयलिटी की सुविधा
बिलासपुर,,, संभागायुक्त महादेव कावरे ने कोनी में बन रहे नए संभागायुक्त कार्यालय भवन का निरीक्षण किया। समयसीमा में कार्य पूर्ण नहीं होने पर नाराज़गी जाहिर करते हुए 31 मार्च 2025 के पहले कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। अनुबंध के अनुसार इसे सितंबर 2024 तक पूर्ण कर लिया जाना था। कावरे ने निर्माण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
संभागायुक्त ने कोनी मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में अगले तीन महीने में आईपीडी सुविधा विकसित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त अमित कुमार भी उपस्थित थे।
जानकारी हो कि नया संभाग आयुक्त भवन के लिए लगभग 12 करोड रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। भवन निर्माण का कार्य पूर्णता की ओर है। केवल फिनिशिंग कार्य होना बचा है। कावरे ने कोनी में निर्माणाधीन संभागयुक्त कार्यालय के पास नगर निगम से कराये जा रहे 6 एमएलडी का एसटीपी निर्माण कार्य कार्य का भी निरीक्षण किया। इसकी लागत राशि 7.80 करोड़ रूपये है,। कार्य को मार्च 2025 तक पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। कमिश्नर ने अरपा फ्रंट कोनी रोड कार्य और 30 करोड़ रूपये की लागत से निर्माणाधीन कन्वेंशन सेंटर कोनी का भी निरीक्षण किया। कार्य माह अप्रैल, 2025 तक पूर्ण कर लिया जायेगा।
संभागायुक्त कावरे ने कोनी में 200 करोड़ रूपये की लागत से नव निर्मित सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया । उन्होंने ओ.पी.डी., ट्राएज, एम.आर.आई., सी.टी. स्कैन कक्ष और निर्माणाधीन लैब कक्षों का भी अवलोकन किया। नव निर्मित सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सालय भवन अधोतल सहित कुल 10 फ्लोर का अत्याधुनिक चिकित्सालय भवन का निर्माण हुआ है। वर्तमान में 04 विभाग- न्यूरोलॉजी, यूरोलॉजी, पल्मोनोलरी, जनरल मेडिसीन के ओ.पी.डी. प्रारंभ कर जनमानस को सुविधाएँ प्रदान की जा रही है।
संभागायुक्त ने आई.पी.डी. को भी आगामी तीन माह में शुरू करने का आदेश दिया है। नवनिर्मित सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सालय भवन का निर्माण केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग कर रहा है।
निरीक्षण के समय सिम्स के अधिष्ठाता डॉ० रमणेश मूर्ति, चिकित्सा अधीक्षक, सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सालय डॉ० बी० पी० सिंह, चिकित्सा अधीक्षक सिम्स डॉ० लखन सिंह एवं नोडल अधिकारी नवीन सिम्स भवन डॉ० भूपेन्द्र कश्यप उपस्थित थे।