Bilaspur NewsChhattisgarh

औचक सिम्स पहुंचे कलेक्टर…खाना की गुणवत्ता पर जताई खुशी..कहा..परोसने से पहले करें जांच…और जल्द से जल्द पूरा करें काम

रिनोवेश,लिफ्ट और वार्डों का लिया जायजा..दिया सख्त निर्देश

बिलासपुर—कलेक्टर अवनीश शरण ने औचक सिम्स अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचेै। इस दौरान उन्होने पिछले लगभग दो-तीन महीने में हुए निर्माण और सुधार कार्यो का जायजा लिया। कलेक्टर ने बचे हुए कार्यो की गति में तेजी लाने को कहा। विभिन्न वार्डो का दौरा कर इलाज कराने पहुंचे मरीजों से संवाद किया। निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त अमित कुमार, सिम्स के डीन डॉ. रमनेश मूर्ति और अस्पताल अधीक्षक डॉ. लखन सिंह समेत विभागीय अधिकारी  मौजूद थे। 
कलेक्टर ने अस्थि रोग विभाग के पास दो भवनों के बीच सिवरेज की सफाई समेत रिपेयरिंग के निर्देश नगर निगम को दिए। कैजुअल्टी ओपीडी के पास सिवरेज के चैंबर की नियमित सफाई करने को कहा। लिफ्ट का कार्य जल्द पूरा करने और पानी भराव को जल्द ठीक करने का आदेश पीडब्ल्यूडी को दिया। एमआरडी के पास सहायता केन्द्र का भी रिनोवेशन करने को कहा। ग्राउंड फ्लोर पर दो नए लिफ्ट के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने प्रथम तल पर छत से सीपेज ठीक करने को कहा। विभिन्न वार्डो में पहुंचकर मरीजों से मुलाकात की। अस्पताल में मिल रहे भोजन, इलाज और दवाईयों की जानकारी ली। बर्न और लेबर वार्ड में मरीजों से मुलाकात कर मिल रहे खाने की गुणवत्ता की जानकारी ली। कलेक्टर ने भी भोजन की गुणवत्ता पर संतुष्टि जाहिर की। मरीजों के भोजन बांटने से पहले भोजन की गुणवत्ता का नियमित परीक्षण करने को भी कहा।
         कलेक्टर ने लेबर वार्ड, आपातकालीन वार्ड, गार्डन, ट्रायज (आपातकालीन सेवा कक्ष), किचन शेड, बर्न वार्ड, सर्जिकल वार्ड, पार्किंग आदि का निरीक्षण किया। फिमेल सर्जिकल वार्ड में नियमित साफ-सफाई के निर्देश दिए। आर्थोपिडिक वार्ड में लगे कूलर की साफ-सफाई सहित नियमित रूप से करने को कहा। परिजन शेड के पास नाली की साफ-सफाई एवं बचे हुए जगह पर चेकर टाईल्स लगाने के निर्देश  निगम के अधिकारियों को दिए।
अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट और मेन रोड के बीच निगम के प्रयास से बनाए जा रहे बाउंड्रीवाल कार्य का निरीक्षण कर कलेक्टर ने काम में तेजी लाने को कहा। मनोरोग विभाग के बाहर बाहरी दीवार के प्लास्टर का कार्य भी जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
बिलासपुर विधानसभा को एक करोड़ की सौगात...नगर विधायक अमर ने कहा...विकास कार्यो में नहीं आने देंगे वित्तीय परेशानी
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close