ChhattisgarhBusinessJob/VacancyLifestyleReligion

कलेक्टर ने थमाया लिस्ट,,,कहा,, इन पर रखे विशेष नजर,,कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए

गड़बड़ी की आशंका वाले केन्द्रों पर विशेष निगरानी

बिलासपुर,,,, कलेक्टर अवनीश शरण ने एनआईसी कक्ष से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर अधिकारियों के साथ बैठक किया। धान खरीदी की समीक्षा की।  कोचियों और दलालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया। गड़बड़ी की संभावना वाले खरीदी केन्द्रों की सूची सौंपकर सभी पर निगरानी बढ़ाने को कहा है।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

अवनीश शरण ने कहा कि धान खरीदी का मौसम अब अपने उच्च स्तर पर है। लिहाज़ा नोडल अधिकारी पूरे समय केन्द्र में बैठे।  अपने सामने ही खरीदी कराएं और रिपोर्ट तैयार भी करे। कलेक्टर ने कहा कि राज्य सरकार का फिलहाल सबसे बड़ा काम किसानों से सफलता पूर्वक धान खरीदी करना है।  इसमें किसी भी स्तर पर गड़बड़ी अथवा लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।

कलेक्टर ने अधिकारियों को बताया कि जिले में अब तक सुव्यवस्थित तरीके से खरीदी कार्य चल रहा है। उठाव की मात्रा भी बढ़कर 50 फीसदी हो चुका है। खरीदी केंद्रों में धान रखने जगह की कमी नहीं है। 3 जनवरी तक जिले में 4.67 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। लगभग 96 हजार किसान अपना धान समीप स्थित केन्द्रों पर बेच चुके हैं।

अवनीश शरण ने दोहराया कि किसानों को उनके ऊपज के एवज में 1073 करोड़ की राशि का भुगतान किया जा चुका है। कलेक्टर ने फील्ड में दौरा कर रहे अधिकारियों से फीडबैक भी लिया। शंकाओं का समाधान भी किया। कलेक्टर ने उप पंजीयक सहकारिता को गड़बड़ी कर रहे समिति के कर्मचारियों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

बैठक में एसडीएम पीयूष तिवारी, एसडीएम एसएस दुबे, जिला खाद्य अधिकारी अनुराग भदौरिया, उप पंजीयक सहकारिता मंजू पाण्डेय, सहकारी बैंक के सीईओ सुनील सोढी, डीएमओ शंभू गुप्ता सहित एसडीएम और तहसीलदार वीसी के जरिए शामिल हुए।

सट्टा किंग गिरफ्तार...संगठित अपराध को चोरी छिपे दे रहा था अंजाम...सरगना के साथी आरोपी पहले से कर रहे जेल में इंतजार
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close