Bilaspur News
खुले चौक पर शराब बेचते कोचिया पकड़ाया…सट्टा पट्टी काटते दो आरोपी गिरफ्तार..तीनों के खिलाफ अलग अलग धाराओं में अपराध दर्ज
सटोरिया और कोचिया के खिलाफ पुलिस का प्रहार
बिलासपुर—सिरगिट्टी पुलिस टीम ने आपरेशन प्रहार के दौरान एक साथ दो ढिकानों पर धावा। देशी मदिरा बेचते आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही पुलिस टीम ने दो सटोरियों को भी धर दबोचा है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ अलग अलग धाराओ के तहत अपराध दर्ज कर विधिवत कार्रवाई को अंजाम दिया है।
पुलिस का अवैध शराब बिक्री करने वालों के साथ ही सट्टा खिलाने वालो पर तगडा ’’प्रहार‘‘ किया है। कार्रवाई के दौरान करीब सात लीचर देशी शराब के साथ आरोपी को पकड़ा है। इसके अलावा ने एक अन्य ठिकाने से सट्टा खिलाते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
शराब के साथ कोचिया गिरफ्तार
अतिरिक्त पुलिस कप्तान राजेन्द्र जायसवाल ने बताया कि मुखबीर की जानकारी पर गजरा चौक स्थित आरोपी के ठिकाने पर धावा बोला गया। मौके से कृष्णा साहू उर्फ कृष हरपाल नाम के व्यक्ति को अवैध रुप से शराब बिक्री करते पकड़ा गया। रेड कार्यवाही के दौरान आरोपी के कब्जे से 34 पाव देशी प्लेन शराब जब्त किया गया। आबकारी एक्ट 34(2) का अपराध दर्ज कर ारोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
सटोरिया गिरप्तार
राजेन्द्र जायसवाल ने बताया कि पुलिस ने धावा बोलकर यादव नगर तिफरा में सट्टा खिलाते दो आरोपियों को पकड़ा है। पकड़े गए आरोपियों का नाम जय साहू और दिलीप कुमार साहू है। छत्तीसगढ़ जुआ एक्ट 6 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों के कब्जे से नगदी और सट्टा पट्टी बरामद किया गया।