Bilaspur News

CG NEWS:संडे मार्केटः बिलासपुर के फुटपाथ पर एक दिन में होता है 50 से 70 लाख का कारोबार…. !

ग्राहक को सस्ते का सुख....तो दुकानदार को फ़ायदे का आनंद

CG NEWS:बिलासपुर  ( अशोक दीक्षित ) ऋंगार के फैशनबल समानों… टिकली बिंदी, चूड़ी, पाउडर, लिपस्टिक, पाजेब, बिछिया, पायल से लेकर जूते चप्पल बच्चों के रंगबिरेंगे सैंडल सहित बरसात में रेनकोट ठण्ड में जरकिन, स्वेटर मुफलर, टोपी तो सभी सीजन में टी शर्ट से लेकर शर्ट पैंट, लोअर, जीन्स और घरेलु समानों में चद्दर. तकिया रजाई गद्दा, पैर दान, परदा, बच्चों के लिए सुन्दर कपडे और ना जाने क्या क्या……!सब कुछ मिलता है संडे मार्केट में.

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

वैसे तो गोलबाजार के आसपास रोजाना फुटपाथ पर फुटपथिया दुकानदार अपनी दुकाने सजाते हैँ, लेकिन बिलासपुर का संडे मार्केट फेमस है. गोलबाजार से लेकर देवकीनंदन चौक तक सुबह 9बजे से शाम 7बजे तक इन दुकानों की रौनक ही कुछ अलग रहती है. ग्राहक दुकानदारों के बीच सौदेबाजी फिर दोनों के चहरे पर मुस्कुराहट….. ग्राहक को सस्ते का सुख तो दुकानदार को फायदे का आनंद…!

फुटपाथ व्यवसायी श्री शशांक ठाकुर. बताते हैँ कि हर रविवार को 50-70दुकाने सजती हैँ. इस दिन कुछ दुकान वाले भी अपनी दुकाने खोल लेते हैँ. आलम यह रहता है कि दोपहर से शाम तक दुपहिया वाहन चलना भी मुश्किल हो जाता है. श्री ठाकुर बताते हैँ कि एक दिन में 50से 70लाख तक कारोबार हो जाता है. यहाँ यह बताना लाजिमी होगा कि फुटपाथ वालों को भी दुकान लगाने कुछ रकम देनी पडती है. रविवार को इस बाजार में गरीब से लेकर कारों में अमीर भी आते हैँ. कोई पैंट शर्ट लेता है तो कोई जीन्स महिलाएं ग्रहस्ती की चीजें लेती हैँ तो लड़कियां फैशनबल कपड़े…..!श्री ठाकुर बताते हैँ रविवार को सभी प्रकार के ग्राहक आते हैँ. यहाँ दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, भोपाल सूरत सहित अन्य शहरों का माल आता है. यह पूछने पर कि इससे बिलासपुर के रेगुलर दुकानों कि बिक्री कितनी प्रभावित होती है? श्री ठाकुर ने कहा इससे ज्यादा प्रभाव नहीं पडता. यहाँ ग्राहक अपनी बजट के अनुसार खरीदी करते हैँ. उन्होंने बताया हम ऑनलाइन खरीदी भी करते हैँ. इस बाजार में ए टू जेड सामान मिलता है. यह भी कहा कि हम व्यापारी ब्रांडेड से लेकर सस्ता सामान बेचते हैँ. ग्राहक के अलावे कुछ व्यापारी भी खरीदी करते हैँ.

मुख्य खाईवाल समेत कुल 4 सटोरिया गिरफ्तार....सभी के खिलाफ अपराध दर्ज...आरोपियों से सट्टा पट्टी समेत नगद बरामद
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close