Chhattisgarh
CG NEWS:शिक्षा विभाग में तबादला- दो DEO इधर से उधर
CG NEWS:रायपुर। स्कूल शिक्षा विभाग ने दो जिला शिक्षा अधिकारियों की नई पद स्थापना की है। विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक लखनलाल धनेलिया प्राचार्य टी संवर्ग, जो वर्तमान में प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी नारायणपुर हैं, उन्हें प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी बीजापुर पदस्थ किया गया है। इसी तरह रमेश कुमार निषाद प्राचार्य टी संवर्ग प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी बीजापुर को स्थानांतरित कर प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी नारायणपुर के पद पर पदस्थ किया गया है।
Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे