Chhattisgarh

CG News: छत्तीसगढ़ में तीन दिवसीय युवा महोत्सव शुरू, 3,500 युवा लेंगे भाग 

CG News।रायपुर। स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर रव‍िवार को छत्तीसगढ़ में तीन दिवसीय युवा महोत्सव की शुरुआत हुई। इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों को युवा महोत्सव की शुभकामनाएं दी।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

युवा महोत्सव को लेकर सीएम विष्णु देव साय ने कहा, “12 जनवरी, विवेकानंद जी की जयंती है, इसे युवा महोत्सव के रूप में मनाते हैं। सबसे पहले सभी छत्तीसगढ़वासियों को युवा महोत्सव की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं।

छत्तीसगढ़ के हमारे युवा बेटे-बेटियों को शुभकामनाएं। खेल मंत्रालय द्वारा यहां पर तीन दिवसीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया है, जिसका शुभारंभ रव‍िवार को हुआ।

तीन दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम में प्रदेश के 3,500 युवा शामिल हो रहे हैं। इसका लाभ हमारे युवाओं को मिलेगा।”

बीजापुर नक्सल मुठभेड़ पर सीएम ने कहा, “हम सुरक्षाबलों के साहस को नमन करते हैं। हमारी सरकार को एक साल से ज्यादा हो गया।

सुरक्षा बलों के जवान मजबूती के साथ लड़ाई लड़ रहे हैं और सफलता भी मिल रही है, जिसकी तारीफ हर तरफ हो रही है और हमारे प्रधानमंत्री, गृहमंत्री यहां से नक्सलवाद को समाप्त करना चाहते हैं। मार्च 2026 तक निश्चित रूप से उनका संकल्प पूरा होगा।”

छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने भी प्रदेशवासियों को युवा महोत्सव की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा, “आज हम अद्भुत युवा को याद कर रहे हैं, जिन्होंने देश और दुनिया को दिशा दी। विवेकानंद की जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ के और देश के युवाओं को एक ही संदेश है कि पूरे हिम्मत और विश्वास के साथ आगे बढ़ें और साहस करने वालों को कोई रोक नहीं सकता।”

Holiday News: कैलेण्डर वर्ष 2025 के लिए स्थानीय अवकाश घोषित

बीजापुर नक्सल मुठभेड़ को लेकर गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा, “बीजापुर क्षेत्र में बस्तर फाइटर और डीआरजी के जवानों का संयुक्त ऑपरेशन था, जिसमें पांच नक्सली ढेर हुए हैं।

इसमें तीन पुरुष और दो महिला नक्सली हैं। जवानों को बड़ी सफलता मिली है। कल के सफल ऑपरेशन के बाद आज फिर सफल ऑपरेशन हुआ है। जवानों की भुजाओं की ताकत पर नियत समय में बस्तर में शांति स्थापित होगी। बीजापुर की घटना के बाद जवानों ने गिनती शुरू कर दी है।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close