
CG News: राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने किया मतदान
CG News: रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने सोमवार को वार्ड क्रमांक 28 शहीद हेमू कल्याणी वार्ड के देवेंद्र नगर ऑफिसर कॉलोनी स्थित मतदान केंद्र में मतदान कर अपनी लोकतांत्रिक जिम्मेदारी निभाई। इस अवसर पर उनकी पत्नी डॉ. रश्मि भुरे ने भी मतदान किया।
Cg news।मतदान के बाद डॉ. भुरे ने सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए हर नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। उन्होंने मतदाताओं से निष्पक्ष और निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की।
कलेक्टर अवनीश शरण ने पत्नी रूद्राणी के साथ निगम चुनाव में मतदान किया। मिशन स्कूल मतदान केन्द्र में लगभग 10 बजे पहुंचकर वोट डाले। सेल्फी जोन में फोटो खिंचाकर सभी को अनिवार्य रूप से मतदान करने का संदेश दिया।
कलेक्टर अवनीश शरण ने आज सपत्नीक नगर निगम के महापौर एवं वार्ड पार्षद निर्वाचन के लिए मतदान केंद्र क्रमांक 161 मिशन उच्चतर माध्यमिक शाला, राजेंद्र नगर मतदान केंद्र में मतदान किया।
एसपी रजनेश सिंह, नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार, एसडीएम पीयूष तिवारी समेत जिला के आला अधिकारियों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। मतदान के बाद उन्होंने जिले के लोगों से लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने की अपील की।