Chhattisgarh

CG News: रायपुर में चुनाव के दौरान 60 लाख रुपये की डकैती

CG News ।रायपुर में नगरीय निकाय चुनाव के दौरान एक सनसनीखेज घटना घटी है, जहां दिनदहाड़े 60 लाख रुपये की डकैती हुई। डकैत आर्मी की वर्दी पहनकर एक घर में घुसे थे और वहां बुजुर्ग को धमकाकर उसे बंधक बना लिया।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

CG News।इसके बाद उन्होंने लाल सलाम के नारे लगाए और घर को बम से उड़ाने की धमकी भी दी। यह घटना खम्हारडीह थाना क्षेत्र के अंतर्गत शंकर नगर के अनुपम नगर इलाके में हुई।

जानकारी के अनुसार, डकैत कार से पहुंचे थे और जब वे कार से बाहर निकले, तब 4 डकैत CCTV कैमरे में कैद हो गए।

इन डकैतों ने 2 महिलाओं और एक पुरुष को बंधक बनाकर डकैती को अंजाम दिया।

बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार वनोहरण वेणु ने कुछ दिनों पहले ही बाराद्वार में एक जमीन 60 लाख रूपये में बेची थी। नगदी को घर में ही रखे हुये थे। पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि तीनों आरोपी मिलिट्री ड्रेस में थे।

तीनों आरोपी पहले घर में घुसे और खुद को लाल सलाम गैंग का बताकर दो बहनों व उनके भाई को गोली मारने की धमकी दिये और बोले कि अगर हल्ला करेंगे तो वे लोग उनके घर को उड़ा देंगे। आरोपयों ने खुद को जंगल से आने की बात कही।

घर के बाहर लगे सीसीटीवी में आरोपियों की तस्वीरें कैद हुई है। तीनों आरोपी मिलिट्री ड्रेस में थे। बार बार खुद को जंगल से आने की बात कहते हुये घर को उड़ा देने की धमकी दे रहे थे। आरोपियों ने घटना के दौरान घर की दो महिला और उनके भाई को रस्सी से बांधकर घर में रखे 50 लाख नगदी को लूटकर फरार हो गये।

कोतवाली थाना के सामने डबल मर्डर...हाथ मलते रही जिले की जांबाज पुलिस..इलाके में सनसनी..जनता में आक्रोश..सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

घटना की जानकारी के बाद पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची हुई और जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close