CG NEWS:नवा रायपुर प्रीमियर लीग का 23 दिसंबर से आगाज, पंजीयन 18 दिसंबर तक, इस वर्ष ऑनलाइन पंजीयन की सुविधा
CG NEWS:नवा रायपुर ।संचालनालयीन राजपत्रित अधिकारी संघ एवं शासकीय कर्मचारी संघ के संयुक्त तत्वाधान में नवा रायपुर प्रीमियर लीग का शुभारंभ उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा एवं मंत्री केदार कश्यप के करकमलों से होगा।
नवा रायपुर प्रीमियर लीग के संयोजक कमल वर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि एनपीएल का फाउंडेशन 2016 में किया गया था। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य रायपुर स्थित विभागाध्यक्ष, मंत्रालय एवं अन्य शासकीय कार्यालयों के प्रतिभावान खिलाड़ियों को एक मंच देकर उनके शारीरिक और मानसिक विकास के लिए सहभागी बनाना है। इस वर्ष आयोजकों द्वारा ऑनलाइन पंजीयन करने की सुविधा दी जा रही है। विभाग इस आयोजन में शामिल होने के लिए एन पी एल के वेब साइट nplcg.com के माध्यम से लॉगिन कर पंजीयन और प्रवेश शुल्क का भुगतान क्यूआर कोड स्कैन कर ऑनलाइन कर सकते है।इस वर्ष लगभग 80 टीम शामिल होने की संभावना है।
नवा रायपुर प्रीमियर लीग के सह संयोजक जय कुमार साहू व संतोष वर्मा ने आगे बताया कि इस टूर्नामेंट में क्रिकेट के अलावा बैडमिंटन एवं कैरम प्रतियोगिता में भी शामिल होने के लिए ऑनलाइन पंजीयन कर सकते है। क्रिकेट प्रतियोगिता गत वर्ष की भांति ग्राम राखी में नवनिर्मित इनडोर स्टेडियम में 23 दिसंबर से आयोजित की जा रही है।प्रदेशभर की नजर इस गरिमामय आयोजन को लेकर रहता है।