Chhattisgarh

CG NEWS:जबलपुर रायपुर वाया गोंदिया वंदे भारत एक्सप्रेस को बिलासपुर तक चलाया जाए , रेलवे जोन मुख्यालय से केंद्र सरकार में मंत्री फिर भी  उपेक्षा

CG NEWS:बिलासपुर ।छात्र युवा नागरिक रेलवे जोन संघर्ष समिति ने शीघ्र चलने वाली जबलपुर से रायपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को बिलासपुर तक चलाने की मांग की है। समिति ने कहा कि बिलासपुर से जबलपुर वाया गोदिया की दूरी 510 किलोमीटर है और इस दूरी पर वंदे भारत एक्सप्रेस आसानी से चलाई जा सकती है। दुर्ग से विशाखापट्टनम के बीच चलने वाली वंदे भारत 550 किलोमीटर का रास्ता तय कर रही है ऐसे में जबलपुर से वाया गोदिया रायपुर तक ही वंदे भारत चलाने का निर्णय साफ-साफ तरीके से बिलासपुर का अपमान और अन्याय है। 
 
छात्र युवा नागरिक रेलवे जोन संघर्ष समिति ने कहा कि बिलासपुर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का जोनल मुख्यालय है और इसका सीधा संबंध पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्यालय जबलपुर से वंदे भारत के माध्यम से होना ही चाहिए। 
समिति ने कहा कि रेलवे प्रबंधन लगातार बिलासपुर के साथ अन्याय कर रहा है पहले विशाखापट्टनम से चलाई गई वंदे भारत को रायपुर से बिलासपुर न लाकर दुर्ग तक चलाया गया और अब जब जबलपुर से वाया गोदिया वंदे भारत चलाई जा रही है तो उसे रायपुर में ही समाप्त किया जा रहा है। 
 
छात्र युवा नागरिक रेलवे जोन संघर्ष समिति ने कहा कि बिलासपुर से जबलपुर के लिए बड़ी संख्या में यात्री होते हैं और उन्हें यह तेज और आराम देय एक सुविधा मिलनी चाहिए परंतु रेलवे केवल इस क्षेत्र से कोयला का परिवहन कर पैसे कमा रहा है और यात्री सुविधाओं के लिए इस और कोई ध्यान नहीं है।
छात्र युवा नागरिक रेलवे जोन संघर्ष समिति ने कहा कि यह भी खेद का विषय है कि बिलासपुर से पहली बार केंद्र सरकार में कोई मंत्री बना और यह उम्मीद थी कि अब केंद्र सरकार से संबंधित विभागों और विशेष कर रेलवे की सुविधाओं में प्राथमिकता बिलासपुर को मिलेगी परंतु इतना होने के बाद भी स्थिति वही है और बिलासपुर के साथ लगातार अन्याय हो रहा है।
 
 
Transfer News: बड़ा फेरबदल, कई राजस्व निरीक्षक और पटवारियों का तबादला, देखें लिस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close