
CG NEWS:रायपुर में पकड़ाया 10 करोड़ का सोना
CG NEWS: रायपुर। पुलिस ने टिकरापारा बस स्टैंड में 13 किलो सोने की सिल्लियां और जेवर पकड़े हैं ।जिसकी कीमत करीब 10 करोड रुपए बताई गई है। यह सोना रायपुर लाया जा रहा था। इसके साथ पकड़े गए तीन लोगों के मुताबिक यह किसी ज्वेलर्स का सोना है।मामले की छानबीन की जा रही है।
जानकारी मिली है कि पुलिस को टिकरापारा बस स्टैंड में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने छापा मारा तो वहां 13 किलो सोने की सिल्लियां और जेवर बरामद किए गए प। पुलिस इसे टिकरापारा थाने ले आई है। इसके बारे में आयकर विभाग को भी सूचना दी गई है। जिसकी जांच पड़ताल के बाद कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को पकड़ा है। जो सोने के जेवरात के बारे में वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सके हैं। पुलिस की कार्यवाही के दौरान सोने की सिल्लियां और कुछ जेवरात पकड़े गए हैं। इसके पहले भी जय स्तंभ चौक के पास पुलिस ने वाहनों की चेकिंग के दौरान बड़ी तादाद में चांदी बरामद की थी। जिसकी कीमत साढ़े आठकरोड़ से अधिक की बताई गई थी। शुक्रवार को टिकरापारा बस स्टैंड के पास सोना जप्त किया गया है ।उसकी कीमत करीब 10 करोड़ बताई जा रही है।