CG NEWS: कोटा के बहेरामुडा में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर 19 जनवरी को
CG NEWS: बिलासपुर। कोटा के सुदूर एवं वनांचल क्षेत्रवासियों को इलाज एवं जांच हेतु रोटरी क्लब के तत्वाधान एवं सी.वी. रमन विश्वविद्यालय के सहयोग से ग्राम बहेरामुडा में निःशुल्क स्वास्थ्य एवं जांच शिविर का आयोजन 19 जनवरी को सुबह 9 से 3 बजे तक किया जा रहा है। शिविर में बिलासपुर के विशेषज्ञ डॉक्टर उपस्थित होकर क्षेत्रवासियों का सम्पूर्ण जांच एवं इलाज निःशुल्क करेंगे।
शिविर में छाती रोग, हृदय रोग, किडनी ,हड्डी, स्किन ,दांत एवं मुख, शिशु एवं स्त्री रोग ,आंख नाक कान गला, जनरल सर्जन, जनरल फिजिशियन सहित विशेषज्ञ डॉक्टर उपस्थित रहेंगे। ई सी जी ,खून जांच, ब्लडप्रेशर ,पेशाब ,सिकलसेल, शुगर ,आंख जांच की निःशुल्क सुविधा होगी।
शिविर में निम्न विशेषज्ञ डॉक्टर उपस्थित रहेंगे:
हृदय रोग – डॉ. विजय कुपटकर
हड्डी रोग – डॉ. हेमंत चटर्जी
हड्डी रोग – डॉ. विपिन वैश्य
छाती रोग – डॉ. अखिलेश देवरस
मुख एवं दंत रोग – डॉ. यश अग्रवाल
मुख एवं दंत रोग – डॉ. अभिषेक बालानी
मुख एवं दंत रोग – होराइजन कॉलेज टीम
स्त्री रोग – डॉ. प्रत्यूषा चटर्जी
स्त्री रोग – डॉ. उज्जवला कराड़े
स्त्री रोग – डॉ. राजेश्वरी उद्देश
स्त्री रोग – गवर्नमेंट डॉ.
स्त्री रोग – गवर्नमेंट डॉ.
शिशु रोग – डॉ. प्रणव अंधारे
शिशु रोग – डॉ. नमिता श्रीवास्तव
शिशु रोग – डॉ. किरण देवरस
शिशु रोग – डॉ. अशोक मेहता
त्वचा रोग – डॉ. आलोक सुल्तानिया
त्वचा रोग – डॉ. शांतनु मिश्रा
सर्जन – डॉ. चंद्रशेखर राहलकर
सर्जन – डॉ. संतोष उद्देश
किडनी रोग – डॉ. अभिजीत रायजादा
नाक कान गला रोग – डॉ. मनीष श्रीवास्तव
मधुमेह विशेषज्ञ – डॉ. अभय शर्मा
रेडियोलॉजिस्ट और प्रोग्राम को कॉर्डिनेटर- डॉ. नन्द कुमार मोटवानी
रेडियोलॉजिस्ट –
डॉ. अपूर्व ठाकुर
नेत्र रोग – डॉ सुधाकर
कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने समस्त क्षेत्रवासियों से अनुरोध है किया है कि निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में पहुंच कर स्वास्थ सुविधा का लाभ उठाए।