Chhattisgarh

Cg news : कुतुल में पहली बार जिला प्रशासन ने लगाई जनसमस्या निवारण शिविर

CG News।नारायणपुर/ जिले के विकासखण्ड ओरछा के संवेदनशील ग्राम कुतुल में नियद नेल्लानार योजना अन्तर्गत नवीन पुलिस कैम्प प्रारंभ किया गया है।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

Cg news।कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत आकांक्षा शिक्षा खलखो के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय विभिन्न विभागीय अधिकारियों के द्वारा 05 फरवरी को ग्राम कुतुल में पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार की उपस्थिति में शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में स्वास्थ्य, पुलिस, पंचायत, महिला बाल विकास विभाग, शिक्षा एवं अन्य सभी विभागो के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित होकर विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का ग्रामीणों को लाभान्वित करने हेतु अवगत कराया गया।

विभागों के माध्यम से शासन की विभिन्न योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित करने आवेदन जमा किया गया।

अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि मनरेगा योजना अन्तर्गत जाबकार्ड, आधार कार्ड, पेंशन, बैंक खाता खुलवाने, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड बनाने, जाति, निवास तथा जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने की जानकारी ग्रामीणों दिया गया।

शिविर में ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि 04 हैण्डपंप है, लेकिन स्वच्छ पेयजल हेतु अतिरिक्त 02 हैण्डपंप खनन कार्य किये जाने शिविर स्थल में मांग की गई। साथ ही उचित मूल्य दुकान, आंगनबाड़ी भवन, स्कूल भवन आदि की मांग शिविर स्थल में की गई।

शिविर में ग्रमीणों के द्वारा अस्पताल भवन, प्रधानमंत्री आवास, खेल मैदान, अतिरिक्त बोर भवन खनन, विडियो हॉल, मिनी राईस मिल, ड्राईविंग एवं राजमिस्त्री प्रशिक्षण, देवेगुड़ी मंदिर निर्माण, कृषि के लिए सोलर पंप और पंचायत भवन की मांग की गई।

ग्रामीणों ने बताया कि वर्तमान में राशन ग्राम मोहंदी से लेना पड़ रहा है, इसलिए ग्राम कुतुल में राशन दुकान खोलने की मांग की गई।

नाबालिग को लेकर आरोपी फरार...मंदिर में शादी के बाद किया रेप...पुलिस ने आरोपी को ग्वालियर में धर दबोचा..POSCO का अपराध दर्ज

शिविर में जनपद सीईओ लोकेश चतुर्वेदी, स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम राजीव बघेल सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close