
CG NEWS:चुनावी घमासानः भूपेश बघेल केी ट्रेक्टर रैली के बाद सीएम विष्णु देव का रोड शो और आम सभा शुक्रवार को, देखिए- मिनट – टू – मिनट प्रोग्राम
CG NEWS:बिलासपुर। नगरीय निकाय चुनाव के मतदान की तारीख नजदीक आते-आते चुनावी माहौल गरमाने लगा है। अब बड़े नेता भी चुनावी मैदान में उतर रहे हैं। इस सिलसिले में बिलासपुर में बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपनी कांग्रेस पार्टी के प्रचार में ट्रैक्टर रैली में शामिल होने आए थे। अब शुक्रवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आम सभा और रोड शो के जरिए बीजेपी के प्रचार अभियान में शामिल होंगे।
नगर पालिक निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत के चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ रही है। वार्डों में उम्मीदवार घर-घर दस्तक दे रहे हैं। सड़कों पर ऑटो रिक्शा और दूसरे वाहनों में लाउडस्पीकर के जरिए भी प्रचार हो रहा है। चुनाव में 11 फरवरी मंगलवार को मतदान होगा। इस बीच बचे हुए समय में हलचल तेज हो गई है। अब बड़े नेता भी चुनाव प्रचार के अभियान में शामिल हो रहे हैं। बिलासपुर में कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को पहुंचे थे। उन्होंने महापौर पद के लिए कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद नायक और अपने पार्षद उम्मीदवारों के पक्ष में एक ट्रैक्टर रैली में शामिल होकर प्रचार किया।
अब मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शुक्रवार को पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री तिफरा में आम सभा को संबोधित करेंगे और रोड शो में भी शामिल होंगे। मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 7 फरवरी शुक्रवार को सुबह 11:00 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपैड रायपुर से हेलीकॉप्टर में रवाना होंगे। 12 बजे डोमन हिल ग्राउंड हेलीपैड चिरमिरी जिला मनेद्रगढ़ -चिरमिरी -भरतपुर पहुंचेंगे। जहां अमर कुंज क्रीडा स्थल डोमन हिल चिरमिरी में आम सभा को संबोधित करेंगे। 2:00 बजे डोमन हिल ग्राउंड हेलीपैड से हेलीकॉप्टर में रवाना होंगे। 2:35 पर पुलिस ग्राउंड अंबिकापुर पहुंचेंगे। पुलिस ग्राउंड से घड़ी चौक तक रोड शो का आयोजन किया गया है। इसके बाद शाम 4 बजे गांधी चौक में आम सभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री पीजी कॉलेज ग्राउंड हेलीपैड अंबिकापुर से हेलीकॉप्टर में रवाना होंगे और 4:45 पर डीपीएस स्कूल हेलीपैड तिफरा बिलासपुर पहुंचेंगे। दोपहर बाद 4:50 पर हाई स्कूल तिफरा में उनकी आमसभा होगी। इसके बाद मुख्यमंत्री तिफरा काली मंदिर से रामायण चौक तक रोड शो में शामिल होंगे। वे 7:30 बजे कार से रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।
कहां से कहां तक होगा रोड शो…. ?
भाजपा की ओर से जानकारी दी गई है कि नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने के लिहाज से कल प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय नगर निगम बिलासपुर में रोड शो और आमसभा करेंगे । जिसे लेकर भाजपा के प्रत्याशियों सहित प्रमुख कार्यकर्ताओं ने तैयार शुरू कर दी है । पार्टी द्वारा विधिवत रोड मैप जारी कर शहर के प्रमुख चौक चौराहों की साज सज्जा कर धूमधाम से स्वागत की तैयारी की जा रही है । मुख्यमंत्री साय कल शाम 4.00 बजे तिफ़रा हाईस्कूल मैदान में एक जन सभा को संबोधित करेंगे । इसके साथ ही तिफ़रा काली मंदिर से रोड शो प्रारंभ करेंगे ।तदोपरांत पुराना ओव्हरब्रिज,महाराणा प्रताप चौक, राजीव गांधी चौक,मंदिर चौक जरहाभांठा,इंदु चौक,मगरपारा चौक,अग्रसेन चौक, टेलीफोन एक्सचेंज रोड, पुराना बस स्टैंड, तेलीपारा रोड, मानसरोवर चौक, हटरी चौक,गांधी चौक, दयालबंद रोड, भगत सिंह चौक, गुरुनानक चौक,राजकिशोर नगर पुल,शनि मंदिर,शक्ति चौक,राजकिशोर नगर चौक,भक्त माता कर्मा चौक,खमतराई चौक,अशोक नगर चौक,नूतन चौक,सुभाष चौक होते हुए महामाया चौक में समापन करेंगे ।