Chhattisgarh
CG News-छुट्टी पर जा रहे मुख्य सचिव अमिताभ जैन, IAS रेणु पिल्ले को CS का प्रभार
CG News-रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन छुट्टी पर जा रहे हैं. वे 14 जनवरी से 21 जनवरी तक छुट्टी पर रहेंगे. इसके चलते आईएएस रेणु पिल्ले को मुख्य सचिव का प्रभार दिया गया है.आईएएस पिल्ले राज्य की प्रभारी मुख्य सचिव रहेंगी, ऐसे में उनका मौजूदा प्रभार उनके पास बना रहेगा।
Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे
CG News-इसका आदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया है. अमिताभ जैन के छुट्टी से लौटने तक रेणु पिल्ले राज्य की प्रभारी मुख्य सचिव रहेंगी.
सचिव राजेश सुकुमार टोप्पो को प्रमुख सचिव सोनमणी बोरा का लिंक अफसर बनाया गया है। टोप्पो को प्रमुख सचिव बोरा के आदिम जातिजाति विकास विभाग, अनुसूचित जातिजाति विकास विभाग और पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक विकास विभाग का लिंक अफसर बनाया गया है।