CG NEWS:छत्तीसगढ़ में वाहनों के लिए बड़ा डिस्काउंट, सरकार ने रोड टैक्स शुल्क आधा किया
CG NEWS:रायपुर।नगरीय निकाय चुनाव के करीब छत्तीसगढ़ में वाहन खरीदने वालों के लिए राज्य सरकार की ओर से एक अच्छी खबर आई है। बुधवार को हुई विष्णुदेव साय कैबिनेट की महत्पूर्ण बैठक में एक साथ कई बड़े फैसले लिये गये हैं। जिसमें वाहन खरीदने वालों के लिए बड़ी घोषणा की गई है।
कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया है कि राजधानी रायपुर में 15 जनवरी से 15 फरवरी 2025 तक आयोजित ऑटो एक्सपो के दौरान वाहनों के लाईफ टाईम रोड टैक्स पर एकमुश्त 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी । प्रदेश के सभी डीलरों को इस सुविधा का लाभ वाहन क्रेताओं को दिलाने के निर्देश दिए गए हैं।
इस फैसले से वाहनों की कीमत में भरी कमी आएगी। वहीं वाहन खरीदने वालों के लिए एक प्रकार से बड़ा डिस्काउंट कहा जा सकता है। छत्तीसगढ़ में ऑटो एक्सपो के दौरान 15 जनवरी से 15 फरवरी 2025 तक खरीदे जाने वाले वाहनों में लाईफ टाईम रोड टैक्स पर एकमुश्त 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी।अब छत्तीसगढ़ में बिकने वाले वहान इस अवधि के दौरान सस्ते हो जाएंगे।