Bilaspur News

CG NEWS:दिवाली से पहले बिलासपुर संभाग को मिलेगी दस मंज़िला बड़े अस्पताल की सौगात,पीएम मोदी करेंगे सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पीटल का वर्चुवल लोकार्पण

CG NEWS:बिलासपुर। बिलासपुर में नवनिर्मित सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में अब चिकित्सा की सुविधा मिल सकेगी। पहले दौर में चार विभागों की ओपीडी शुरू की जा रही है। कोनी में बने इस सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का वर्चुअल लोकार्पण  दीपावली से पहले 29 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।

कोनी में बनाए गए सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल से बिलासपुर संभाग में रहने वालों को चिकित्सा की बड़ी सुविधा मिल सकेगी। कुछ गंभीर बीमारियों के लिए लोगों को बाहर जाना पड़ता था । लेकिन यह सुविधा अब बिलासपुर में मिल सकेगी।  यह 10 मंजिला अस्पताल है । जिसमें एमआरआई ,सीटी स्कैन, एक्स-रे सहित 110 किस्म की मशीनें लगाई जा रही है ।शुरुआत में चार विभागों के साथ इस अस्पताल को शुरू किया जा रहा है। जिसमें न्यूरोलॉजिस्ट ,न्यूरोसर्जन, पल्लामोनोजी और जनरल मेडिसिन का ओपीडी शुरू किया जा रहा है । जैसे-जैसे स्पेशलिस्ट की सुविधा मिलेगी अन्य विभागों विभाग में भी चिकित्सा की व्यवस्था शुरू की जा सकेगी।  प्रदेश सरकार ने इस अस्पताल के लिए 227 पदों की मंजूरी दी है ।

इस सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में 250 बिस्तर की सुविधा रहेगी। इस अस्पताल का  वर्चुअल लोकार्पण दीपावली के पहले 29 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। वे इस दिन देश में एम्स समेत सहित 18 संस्थाओं का एक साथ उद्घाटन करने वाले हैं । जिनका काम पूरा हो चुका है या कुछ विभागों के साथ उन्हे खोला जा रहा है।  सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के लोकार्पण के लिए बिलासपुर में होने वाले कार्यक्रम के अतिथि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय होंगे । इसके साथ ही बिलासपुर संभाग को चिकित्सा के क्षेत्र में एक बड़ी सुविधा मिल सकेगी।

इलाज करते रंगे हाथ पकड़ाया झोला छाप डॉक्टर...महिला ने कहा..हर बार कराती है ईलाज..तहसीलदार ने किया दुकान सील
Back to top button
close