Bilaspur News

शक्ति टीम की रहेगी नजर,,,पुलिस कप्तान ने बताया,,,ऐसी रहेगी यातायात व्यवस्था

यातायात रूट में फेरबदल

बिलासपुर,,,नवरात्रि का पर्व शक्ति आराधना का पर्व है । सभी लोग सुरक्षित रहते हुए बड़े उमंग उत्साह के साथ पर्व मनाएँ । पर्व पर सुरक्षा और शांति व्यवस्था को लेकर यह बाते पुलिस कप्तान राजनेश सिंह ने कही। कप्तान ने कहा कि व्यवस्था के मद्देनजर  कर्मठ महिला पुलिस की नई टीम “शक्ति” का गठन किया  गया है ।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

 

शक्ति टीम की रहेगी नजर

 

पुलिस कप्तान ने बताया कि टीम की महिला सदस्य सभी पूजा पंडालों और डांडिया कार्यक्रम की सुरक्षा का जायजा लेंगे। असामाजिक तत्वों पर कड़ी नज़र रखने के साथ कार्यवाही भी करेंगी ।

महिला शक्ति टीम ऐसे लोगों की खबर लेगी जो गड़बड़ी करेंगे। शक्ति टीम के साथ पुलिस के पुरुष जवान भी होगे ।
लोगों से अपील है कि विभिन्न आयोजनों में आयोजनकर्ता अपने वालंटियर लगायें जो श्रद्धालुओं को सुगम यातायात उपलब्ध करायें । किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नहीं होने दें।

 

यातायात व्यवस्था में फेरबदल

 

, नवरात्रि दशहरा दीपावली पर्व मद्देनजर पर्व पर  बिलासपुर शहर के मुख्य व्यावसायिक मार्ग में सुगम और सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाए रखने विशेष प्रबंध किया गया है।

 

सदर बाजार गोल बाजार में एकांगी मार्ग व्यवस्था लागू किया जाएगा।  व्यवस्था के अनुसार देवकीनंदन चौक की ओर से गोल बाजार आने वाले वाहन सिम्स चौक से बाएं मुड़कर आगे जाएंगे।  जूना बिलासपुर की ओर से गोल बाजार की ओर आने वाले वाहन तेलीपारा अथवा हरदेव लाला मंदिर की ओर जाएंगे।  जिन्हें सदर बाजार गोल बाजार में खरीदारी करनी हैं वे अपने वाहन लाल बहादुर शास्त्री स्कूल प्रांगण में अथवा लखीराम ऑडिटोरियम में पार्क कर सकेंगे।

तीन साल से फरार गांजा तस्कर गिरफ्तार...चौथे आरोपी की तलाश...मामले में पहले ही दो आरोपियों पुलिस ने की ही कार्रवाई

 

यह व्यवस्था दो पहिया वाहनों को छोड़कर ऑटो, कार या अन्य वाहनों के लिए लागू होगी।  एकांगी मार्ग व्यवस्था दिनांक 3.10.2024 से प्रारंभ हो रही है।  प्रतिदिन शाम 4:00 बजे से देर रात तक लागू होगी। नवरात्रि दशहरा एवं दीपावली जैसे पर्व में बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने सदर बाजार गोल बाजार आते हैं।  ऐसे में कार जैसे वाहन लेकर आने पर सड़के संकीर्ण पड़ती हैं।

Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close