Bilaspur NewsChhattisgarh
बुलेट से शराब की तस्करी करते पकड़ाया…50 लीटर देशी बरामद…पेट्रोलिंग पार्टी ने बताया आंख में धूल झोंककर यहां ले जा रहा था खपाने
बुलेट से परिवहन करते पचास लीटर महुआ शराब जब्त
बिलासपुर–सीपत पुलिस ने आपरेसन स्ट्रीट के तहत चेकिंग के दौरान 50 लीटर महुआ शराब और मोटरसाइकिल के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी का नाम रविन्द्र मालिया है। आरोपी मटियारी का रहने वाला है। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कराया है। *
पुलिस कप्तान के आदेश पर पिछले कुछ दिनों से आपरेशन स्ट्रीट के दौरान सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सीपत पेट्रोलिंग पार्टी को जानकारी मिली कि एक व्यक्ति मोटर सायकल रॉयल एनफील्ड बुलेट cg 12bl 3158 से कच्ची महुआ शराब का परिवहन कर रहा है। आरोपी शराब लेकर ग्राम देवरी जा रहा है।
पुख्ता जानकारी के बाद पैदल पेट्रोलिंग टीम ने आरोपी को घेराबन्दी कर धर दबोचा। पूछताछ में बुलेट सवार ने अपना नाम मटियारी निवासी रविंद्र मालिया बताया। छानबीन के दौारन आरोपी के कब्जे से शराब से भरे पांच जरीकेन को जब्त किया। बरामद जरिकेन में कुल पचास लीटर से अधिक देशी महुआ शराब को कब्जे में लिया गया।
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मोटरसायकल सीजी 12 बी एल 3158 को भी जब्त किया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59(क) के तहत् अपराध करने के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।