ChhattisgarhBilaspur News

पूर्व मेयर रामशरण समेत 18 चेहरों का वन-टू-वन..दावेदारों ने बतायी खूबी..24 को होगा फैसला…25 जनवरी को अध्यक्ष और पार्षदों पर लगेगी मुहर

बिलासपुर– जिला कांग्रेस कार्यालय में मेयर और पार्षद टिकट दावेदारों ने चुनाव पर्यवेक्षको के सामने पेश होकर टिकट का दावा पेश किया। चुनाव पर्यवेक्षक जिला प्रभारी सुबोध हरितवाल, पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन, मुंगेली छाया विधायक संजीत बनर्जी से सभी दावेदारों ने संवाद किया। अपनी बातों को मजबूती के साथ रखा। इस दौरान दावेदारों ने आय के स्रोत समेत,जनाधार, संगठन को दिए योगदान समेत उपलब्धियों के साथ पेश किया। कुछ ने ज्यादा तो कुछ ने हद से ज्यादा उत्साहित होकर अपनी ताकत को व्यक्त किया है।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

 जिला कांग्रेस कार्यालय में आज पार्षद और मेयर के संभावित प्रत्याशियों ने चुनाव पर्यवेक्षकों के सामने पेश होकर वन टू वन किया। खासकर मेयर पद दावेदारों ने अपनी योग्यता और मजबूत पक्ष को चुनाव पर्यवेक्षक जिला प्रभारी सुबोध हरितवाल,वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोतीलाल देवांगन और सचित बनर्जी के सामने मजबूती के साथ रखा। इस दौरान पार्षद दावेदारों ने आंकड़ों और खुूबिया के साथ टिकट मिलने पर जीत का दावा किया। 

18 चेहरों ने किया मेयर पद का दावा

           बन्द कमरे में पर्यवेक्षकों के साथ मेयर दावेदारों ने वन टू वन अपनी बातों को रखा। इसमें प्रमुख रूप से पूर्व मेयर रामशरण यादव, पद के प्रबल दावेदार प्रमोद नायक, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद साहू, ब्लाक कांग्रेस अध्य़क्ष लक्ष्मीनाथ साहू,सरकन्डा पार नेता त्रिलोक श्रीवास ने जीत के दावे के साथ टिकट मांगा। इसके अलावा लकी यादव ने भी अपनी बात को मजबूती के साथ रखा। टिकट दावेदारों में चर्चित चेहरा राजेश जायसवाल ने गंभीरता के अपने पक्ष को रखा। एमआईसी भरत कश्यप, सावित्री यादव, भूपेन्द्र साहू, कामता यादव, अरूण सेन, सीमा सोनी, ममता साहू, चेतना दास, श्याम कश्यप को कुल 18 लोगों कांग्रेस से मेयर टिकट का दावा किया।

24 और 25 को  घोषणा के साथ मुहर

चाकू लहराते लोगों को डराते धमकाते पकड़ाया...पुलिस ने किया हथियार बरामद...आर्म्स एक्ट का अपराध दर्ज

 कांग्रेस के अन्दर से मिली जानकारी के अनुसार मेयर चेहरे का एलान 24 जनवरी को हो जाएगा। बताया तो यह भी जा रहा है कि प्रदेश आलाकमान ने पहले से ही नाम का पैसला कर लिया है। यद्यपि पूर्व मेयर रामशरण यादव ने बताया कि टिकट मिलेगी तो चुनाव जरूर लड़ूंगा। सूत्र ने बताया कि 25 जनवरी को सभी अध्यक्षों समेत पार्षद चेहरों को भी घोषित कर दिया जाएगा। 

वन टू वन का सवाल

       कुछ मेयर दावेदारों ने बताया कि पर्यवेक्षकों ने पार्टी को दिए गए योगदान, जनाधार का आधार, आर्थिक पक्ष से जुड़े सवाल किए हैं। कई लोगों ने बताया कि नाम चलाना था इसलिए दावा किया है। जबकि कई चेहरों ने चुनाव में चार- पांच करोड़ रूपया खर्च का दावा किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close