BharatChhattisgarh

पुलिस की बड़ी कार्रवाई…25 लाख की ट्रक में 20 लाख का अफीम बरामद…पुलिस ने फोड़ा रैकेट का भांडा…रांची से भुसावल जा रही थी खेप

पुलिस महाराष्ट्र मे छिपे ड्रग हैंडलर तक पहुंची पुलिस

बिलासपुर—जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने अफीम के बड़े गिरोह का भांडा फोड़ा है। मुखबीर की खबर से रांची गुमला से महाराष्ट्र स्थित भुसावल लेकर जा रहे अफीम समेत ट्रक को बरामद किया है। पाराघाट में छानबीन कार्रवाई के बाद पुलिस ने ट्रक में स्थित लाखों का सामान भी बरामद किया है। पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने बताया कि अंतराज्यीय अफीम तस्कर गिरोह की चेन को जल्द से जल्द धवस्त किया जाएगा।इसके अलावा मस्तुरी और जिले क अन्य जगह छिपकर बैठे नशे के कारोबारियो को भी सामने लाया जाएगा। बहरहाल पुलिस टीम बधाई की पात्र है। गिरफ्तार आरोपी का नाम पंजाब स्थित अमृतसर निवासी नवनूर सिंह है। 
पुलिस कार्रवाई में बरामद सामान
पुलिस ने कार्रवाई के दौरान ट्रक से 25 टन लोहे की पाइप समेत छिपाकर रखे गये 2 किलोग्राम अफीम बरामद किया है। बरामद अपीम की कीमत करीब 20 लाख रूयों से अधिक है। बरामद महाराष्ट्र पासिंग ट्रक का नम्बर एम.एच. 19 जे.डी. 7613 है। ट्रक की अनुमानित कीमत करीब 25 लाख रूपये है। इसके अलावा बरामद पाईप की मूल्य लगभग 15 लाख रूपयों से अधिक है। आरोपी से एक कीमती मोबाइल भी बरामद किया है। कुल 60 लाख रूपयों का सामान पुलिस ने अपने कब्जे में किया है।
पुलिस ने खुलासा किया कि रेंज प्रमुख डॉ.संजीव शुक्ला और पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के दिशा निर्देश पर नशे के खिलाफ व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान पुलिस कप्तान रजनेश को जानकारी मिली कि महराष्ट्र पासिंग ट्रक में *’’अवैध मादक पदार्थ अफीम’’* की सप्लाई हो रही है। जानकारी के बाद पुलिस कप्तान ने संयुक्त टीम का गठन कर एमएच 19 जेडी 7613 नम्बर की ट्रक पर नजर रखने का आदेश दिया।
पाराघाट में जांच पड़ताल
इस दौरान एसीसीयू टीम को जानकारी मिली कि बताए गए नम्बर की ट्रकनेशनल हाईवे 49 के रास्ते जांजगीर की तरफ आ रही है। पाराघाट टोल टैक्स पर तैनात संयुक्त टीम ने ट्रक क्रमांक एमएच. 19 जे.डी. 7613 को रोककर तलाशी अभियान चलाया। वाहन चालक अमृतसर पंजाब निवासी नवनूर सिंह के कब्जे से दो किलोग्राम अफीम बरामद किया। छानबीन के साथ मस्तुरी में तत्काल अपराध दर्ज किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के हवाले किया गया।
ड्रग हैण्डर की तलाश
 न्यायालय के सामने पेश करने के पहले पूछताछ के दौरान वाहन चालक नवनूर सिंह ने बताया कि 4 नवम्बर 24 को गुमला झारखण्ड से ट्रक  में लोहे की पाईप लेकर सूरत, गुजरात के लिये निकला। रास्ते में रांची-गुमला रोड के पास अफीम लेकर भूसावल, महाराष्ट्र छोडने जा रहा था। नवनूर ने बताया कि इसके पहले भी  अफीम की सप्लाई कर चुका है । पुलिस कप्तान ने बताया कि पूछताछ के दौरान सामने आए तथ्यों की जांच की जा रही है। रांची और भुसावल में छिपे ड्रग हैण्डलर और अन्य लोगो की जानकारी को एकत्रित किया जा रहा है।
स्थानीय स्तर पर जांच पड़ताल
पुलिस कप्तान ने बताया कि अफीम समेत अन्य मादक पदार्थों की तस्करी और उपयोग के खिलाफ जिले में अभियान को तेज किया जाएगा। साथ ही शरीफों के बीच शरीफ बैठे बदमाशों को चुन चुन कर बाहर निकाला जाएगा। इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है। रांची से भुसावल जा रहे ट्रक में बरामद अफीम से जुड़ा कोई व्यक्ति या बदमाश हमारे जिल में छिपा हो। जल्द ही इस बात का खुलासा किया जाएगा।
मिलावट के खिलाफ चलाएं सघन अभियान..कलेक्टर ने कहा...टेस्टिंग कार्रवाई करें...धूम्रपान करने वालों पर रखें नजर
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close