
India News
कोटा पुलिस की ब़ड़ी कार्रवाई…12 लाख की ईमारती लकड़ी बरामद…273 नग सागौन बीजा सिलपट समेत सोफा कुर्सी जब्त…
कोटा पुलिस ने बोला धावा...ईमारती लकड़ी का जखीरा जब्त
बिलासपुर—कोटा पुलिस ने धावा बोलकर ईमारती लकड़ी का जखीरा बरामद किया है।आपरेशन प्रहार अभियान के दौरान कोटा पुलिस ने लमकेना स्थित खांडे परिवार के घर में धावा बोला। कार्रवाई के दौरान दोनो ही जगह से सागौन और बीजा लकड़ी की सिलफट बरामद किया। इसके अलावा ईमारती लकड़ी से बनाये गए फर्नीचर को भी जब्त किया है। पुलिस टीम ने कार्रवाई के बाद ईमारती लकड़ियों को वन विभाग के हवाले किया है।
अतिरिक्त पुलिस कप्तान अर्चना झा ने बताया कि पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के दिशा निर्देश पर अपराध और अपराधियों के खिलाफ लगातार आपरेशन प्रहार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कोटा पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के ग्राम लमकेना स्थित संजय खांडे और सुरेश खांडे के ठिकाने पर धावा बोला। मुखबीर की सूचना पर कार्रवाई के दौरान ईमारती लकड़ियों का जखीरा जब्त किया गया है।
अर्चना झा ने जानकारी दी है कि रेड कार्रवाई के दौरान सुरेश खांडे के घर से 107 नग सागौन साल की सिलपट जब्त हुआ है। इसके अलावा पल्ला पटिया समेत सागौन से बनी 3 कुर्सियां एक सोफा के अलावा एक टी टेबल जब्त किया गया है। मांगे जाने पर आरोपी की तरफ से किसी प्रकार का वैध दस्तावेज पेश नहीं किया गया। बरामद सामान और लकड़ी की कीमत करीब सात लाख रूपयों से अधिक है।
इसी तरह पुलिस टीम ने संजय खाण्डे के घर से 166 नग सागौन बीजा साल पल्ला पटिया खुरा सिलपट बरामद हुआ है। बरामद ईमराती लकड़ी की कीमत करीब 500000 रुपयों से अधिक है। पुलिस टीम ने बरामद सामान समेत साल और सागौन लकड़ियों को वन विभाग के सुपुर्द किया है।