जिला प्रशासन की त्वरित कार्यवाही से अनुकंपा नियुक्ति के लिए आवेदको को मिला नियुक्ति आदेश
![जिला प्रशासन की त्वरित कार्यवाही से अनुकंपा नियुक्ति के लिए आवेदको को मिला नियुक्ति आदेश 1 Bank Holidays, शिक्षक , रोहित शर्मा, इंजीनियर सुसाइड केस, अनुकंपा नियुक्ति,ज्योतिरादित्य सिंधिया, क्यू मैनेजमेंट सिस्टम,राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन, त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन, पीजी डॉक्टरों, Rajasthan News,आयुष्मान स्वास्थ्य योजना, रेलवे सुरक्षा बल,CG News, Israeli air strikes today,Swine Flu, Lateral Entry Controversy, Lateral Entry Recruitment Cancellation, MP Top News,CG News,Cabinet Decision 2024, ITR Filling Deadline,Liquor Case,](https://cgwall.com/wp-content/uploads/2024/07/news-update_cgwall_idnex_012812072024.jpg)
सूरजपुर/ कलेक्टर एस जयवर्धन एवं अपर कलेक्टर नयनतारा सिंह तोमर द्वारा आवेदक सेजल विश्वकर्मा, दीपा सिंह, संध्या सिंह, सुचिता सिंह, श्री प्रकाश कुमार तिवारी, कलावती पैकरा, प्रज्जवल साहू, श्री पुष्पराज सिंह, सुशील कुमार पैकरा, जतीन कुमार पासवान, श्रीमती सोनी देवी सोनी को जिले के विभिन्न विभागों में पदस्थापना करते हुए अनुकम्पा नियुक्ति आदेश पत्र प्रदाय किया गया।
गौरतलब है कि शासकीय कर्मचारी के आकस्मिक निधन हो जाने के कारण मृत्यु उपरांत उनके आश्रित पुत्र, पुत्री, पत्नी द्वारा अनुकंपा नियुक्ति हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया था।
जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर द्वारा आवेदन प्राप्ति पर त्वरित कार्यवाही करते हुये अनुकंपा नियुक्ति की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण की गई। जो जिला प्रशासन के संवेदनशील कार्यशैली का परिचायक है।
समय सीमा की बैठक कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में रखी गई थी। जिसमें कलेक्टर एस. जयवर्धन ने जिले में संचालित सभी योजनाओं की विभागवार जानकारी प्राप्त की और आवश्यक निर्देश दिए।
इस बैठक में डीएफओ पंकज कमल, जिला पंचायत सीईओ कमलेश नंदिनी साहू, अपर कलेक्टर श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर, डिप्टी कलेक्टर चांदनी कंवर, सर्व एसडीएम, तहसीलदार सहित अन्य संबंधित जिला अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर जयवर्धन ने विभागवार एक-एक आवेदन पर जानकारी प्राप्त कर, निर्धारित समय पर आवेदन के निराकरण पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षा के साथ विभागीय कार्यों की समीक्षा भी की। इस अवसर पर आकांक्षी ब्लॉक प्रतापपुर में विकास कार्यों के प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कार्ययोजना अनुरूप कार्य में तेजी लाने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम, सिकल सेल एनीमिया, जन औषधि केंद्रों, सहित स्वास्थ्य विभाग की अन्य योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने पीएम श्री स्कूल के सम्बन्ध में जानकारी ली और व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश दिए। स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था की जानकारी लेते हुए लापरवाह शिक्षकों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूलों में जाति, निवास, आय प्रमाणपत्र बनवाने के स्थिति की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने जिले के सभी छात्रावासों में सुविधाएं बेहतर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
इस अवसर पर उन्होंने कृषि एवं संबंधित विभागों के अंतर्गत चल रही योजनाओं के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने जिले में निर्माण कार्य में लगी विभागों पी डब्लू डी, जल संसाधन और पी एच ई अंतर्गत योजनाओं की समीक्षा करते हुए सभी निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
इसके अलावा उन्होंने पीएम स्वनिधि, सॉइल हेल्थ कार्ड, राशन कार्ड और ई केवाईसी, जल जीवन मिशन, जल शक्ति अभियान, सुरक्षित मातृत्व अभियान, चिरायु योजना, राशन कार्ड निर्माण की स्थिति, विश्वकर्मा योजना का जायजा लिया। उन्होंने आंगनबाड़ी की स्थिति, बच्चों में कुपोषण की स्थिति और महतारी वंदन योजना की जानकारी ली।
आंगनबाड़ी केंद्रों में स्वच्छ पेय जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। शत प्रतिशत हितग्राहियों का आधार कार्ड और आयुष्मान कार्ड बनवाने एवं अद्यतन करवाने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने लंबित पेंशन प्रकरणों को शीघ्र निपटाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश किए।