Bilaspur News

घटना के बाद निगरानी शुदा बदमाश पकड़ाया…पुलिस ने भारी मात्रा में कबाड़ किया जब्त…दोनों के खिलाफ अलग अलग धाराओं में कार्रवाई

शराब पीने को पैसा मांगा..नहीं देने पर किया जानलेवा हमला

बिलासपुर— पुलिस ने निगरानी शुदा बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पीड़ित को शराब पीने के लिए पैसा नहीं दिये जाने को लेकर जान से मारने की धमकी दिया। इसके बाद पत्थर से सिर पर हमला किया है। गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया गया है। इसके अलावा चकरभाठा पुलिस ने भारी मात्रा में चोरी का कबाड़ बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ विधिवत कार्रवाई को अंजाम दिया है।
 
निगरानी शुदा बदमाश गिरफ्तार
 
तारबाहर पुलिस ने  निगरानीशुदा बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पीड़ित से शराब पीने के लिए रूपया मांगा। नहीं दिये जाने की सूरत में मारपीट किया। घटना के बाद फरार आरोपी को पतासाजी कर गिरफ्तार करने के बाद जेल दाखिल कराया है। आरोपी का नाम जैकी एंथोनी निवासी इंदिरा कालोनी तारबाहर है। पुलिस के अनुसार पीड़ित ने बताया कि डयूटी से अपने घर पैदल आ रहा था । रास्ते में जैकी एंथोनी ने शराब पीने के लिये पैसा मांगा। नहीं दिए जाने पर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दिया। पत्थर उठाकर सिर पर मारा। शिकायत के बाद आरोपी जैकी एंथोनी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।
 
भारी मात्रा में कबाड़ बरामद
 
चकरभाठा पुलिस ने कबाड़ी के कब्जे से चोरी का वाहन पार्टस बरामद किया है। पुलिस के अनुसार मुखबीर की सूचना पर परसदा में बबलू उर्फ जसमुद्दीन खान के कबाड़ दुकान में धावा बोला गया। रेड कार्यवाही में आरोपी के कब्जे से पुराने वाहन के स्पेयर पार्ट्स बरामद किया गया। बरामद कबाड़ करीब 600 किलोग्राम है। विधिवत कार्यवाही कर आरोपी के खिलाफ प्रतिबन्धक धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
ऑपरेशन स्ट्रीट...रात्रिचर अपराधियों की हालत खऱाब...ताबड़तोड़ कार्रवाई में दर्जनों गिरफ्तार..देर रात नशेडियों के ठिकाने तक पहुंची पुलिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close