Bilaspur News

सात फरार वारंटियों पर कार्रवाई…पांच को जेल दो की मौत…चाकूबाज और फरसाबाज पर आर्म्स एक्ट का दर्ज हुआ अपराध…पकड़ाया संचालक

आचार संहिता के बाद पुलिस की कठोर कार्रवाई..पांच को जेल

बिलासपुर—जिले में आदर्श आचार संहिता का पालन किए जाने को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में मल्हार,पचपेढ़ी, सिटी कोतवाली,सरकन्डा,तोरवा पुलिस थाना ने अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर कठोर कदम उठाया है। अपराध दर्ज कर आरोपियों को जेल दाखिल कराया है। मल्हार चौकी पुलिस ने फरार पांच वारंटियों को न्यायालय के सामने पेश किया है।
 
आचार संहिता का चाबुक..5 वारंटी गिरफ्तार
 
मल्हार चौकी पुलिस टीम ने आचार संहिता का चाबुक चलाकर कुल सात वारंट तामिक करते हुए पांच स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार वारंटियों का नाम राम प्यारे साहु निवासी ठाकुर देवा,करन धीवर निवासी मल्हार, कमलेश जांगड़े निवासी बिनैका,विशाल सुर्यवंशी निवासी  धनगवां है। किशोर वारंटी को पुलिस ने किशोर न्यायालय के हवाले किया है। 
 
   पुलिस ने अन्य वारंटी हरत कुमार डहरिया निवासी जुनवानी, देवानंद टंडन निवासी चकरबेढ़ा का मृत्यु प्रमाण पत्र न्यायालय को दिया है। पुलिस के अनुसार वारंटियों और गुंडा बदमाशों के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के मद्देन्जर लगातार कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था में अव्यवस्था पैदा करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कदम उठाया जाएगा। 
 
 
 
आचार संहिता का उल्लंघन
 
तोरवा पुलिस ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते बिना अनुमति तेज आवाज में डीजे बताने के जुर्म में आरोपी को पकड़ा है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ धारा 3,5,15 कोलाहल अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया ैह। आरोपी का नाम चांटीडीह निवासी कृष्ण ऊर्फ लाला पटेल है। पुलिस ने सिस्टम समेत माजदा वाहन क्रमांक CG-22, AD-7725 को जब्त किया है।
 
चाकू से साथ पकड़ाया आरोपी
 
सिटी कोतवाली पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर गोंडपारा स्थित साव धर्मशाला के पास धावा बोला। पुलिस ने घेराबन्दी कर आरोपी देवेंन्द्र को धारदार चाकू के साथ पकड़ा। कार्रवाई के दौरान आरोपी को चाकू दिखाकर लोगों को डराते धमकाते पकड़ा गया।  25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत गिरप्तार न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया है ।
 
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक थाना प्रभारी विवेके कुमार पाण्डेय, उनि सीता साहू हमराम स्टॉफ आर. गोकुल जांगडे, नुरूल कादिर, धीरेन्द्र सिंह के विशेष योगदान रहा है।
 
पकड़ाया आर्म्स एक्ट का आरोपी
 
 
पचपेढ़ी पुलिस ने क्षेत्र में अशांति फैलाने के जुर्म में भूरकुण्डा तालाब के पास आरोपी को फरसा के साथ पकड़ा है।आरोपी को फरसा दिखाकर लोगों को डराने धमकाने के जुर्म में पकड़ा है। घेराबंदी कर पकड़े गए आरोपी का नाम सोन साय साहू है। आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार जेल दाखिल कराया गया है।
एक एक सिर पर 5000 का ईनाम...पुलिस कप्तान का फरमान..फरार 9 आरोपियों का बताएं पता ठिकाना..नाम रहेगा गुप्त

Bhaskar Mishra

पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 16 साल का अनुभव।विभिन्न माध्यमों से पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम करने का अवसर मिला।यह प्रयोग अब भी जारी है।वर्तमान में CGWALL में संपादकीय कार्य कर रहा… More »

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close