Bilaspur News

ट्रैक्टर की चपेट में आया युवक…घटना स्थल पर ही मौत…दूसरा गंभीर रूप से घायल…स्थानीय लोगों ने किया चक्काजाम…मांगी नौकरी

अवैध परिवहन के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा

बिलासपुर—(दिलीप तोलानी)—मिट्टी का अवैध परिवहन करते ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी है। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने मुआवजा को लेकर चक्काजाम किया। शव को सड़क पर रखकर पीड़ित परिवार को नौकरी की मांग की। मौके पर पहुंचकर पुलिस और प्रशासन ने किसी तरह मामले को शांत कराया। 
तखतपुर स्थित  ग्राम पंचायत कंचनपुर के बरगन में गुरुवार को अवैध ईंट भट्ठे के लिए मिट्टी का परिवहन करते ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल सवार युूवकों को चपेट में ले लिया। ट्रैक्टर की चपेट में आने से बरगन निवासी मंजू पात्रे की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। बाइक सवार दूसरा युवक साहेब दास गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की जानकारी के बाद स्थानीय लोगों ने शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम किया। नाराज ग्रामीणों ने मुआवजा के साथ मृतक की पत्नी को नौकरी दिये जाने की मांग की। चक्काजाम की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मांग पर स्थानीय अधिकारी भी देर रात घटना स्थल पहुच गये।
ग्रामीणों ने बताया कि मंजू पात्रे की तीन तीन छोटी छोटी बच्चियां है। परिवार का भरण पोषण की जिम्मेदारी मृतक मंजू पात्रे पर थी।  उत्खनन के अवैध कारोबारियों की लापरवाही से उसकी मौत हुई है। इसके लिए सीधे तौर पर प्रशासन जिम्मेदार है। कई बार अवैध उत्खनन,परिवहन और ईट भठ्ठा को लेकर शिकायत दर्ज भी कराया गया था। बावजूद इसके अधिकारियों ने किसी प्रकार की का्र्रवाई नही की। जाहिर सी बात है कि मंजू पात्रे की मौत के लिए प्रशासन जिम्मेदार है। इसलिए पीड़ित परिवार को मुआवजा और नौकरी  प्रशासन को देना होगा।
CG NEWS:शिक्षिका को कैसे मिल रहा था महतारी वंदन योजना का पैसा.... ? सचिव सस्पैंड

Bhaskar Mishra

पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 16 साल का अनुभव।विभिन्न माध्यमों से पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम करने का अवसर मिला।यह प्रयोग अब भी जारी है।वर्तमान में CGWALL में संपादकीय कार्य कर रहा… More »
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close