
ChhattisgarhBilaspur News
प्लास्टिक का पिस्टल दिखाकर लूट पाट..3 आरोपी गिरफ्तार…पुलिस कप्तान ने बताया…आरोपियों से सोना चांदी का सामान बरामद
आदतन तीन बदमाशों ने दिया लूट पाट को अंजाम
बिलासपुर—घर में घूसकर लूट को अंजाम देने के जुर्म में तीन आरोपियों को पुलिस ने अभियान चलाकर गिरफ्तार किया है। आरोपियों को घटना के मात्र 24 घंटों के अन्दर धर दबोचा है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने लूट का सामान और मोटर सायकल समेत नकली पिस्तौल बरामद किया है।
पकड़े गए तीनों आरोपियों का नाम
1). सुभाष निषाद उर्फ मोगली पिता संतोष निषाद उम्र 30 वर्ष निवासी अटल आवास ब्लॉक सी/46, अशोक नगर सरकण्डा।
2). बाबू अली उर्फ बाबू ईरानी उर्फ अशरफ अली पिता कैप्टन अली उम्र 27 वर्ष निवासी ईरानी मोहल्ला चांटीडीह थाना सरकण्डा,
3). शिवराम यादव उर्फ बंटी यादव पिता संतोष यादव उम्र 32 वर्ष निवासी भूकम्प अटल आवास थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर।
आरोपियों से बरामद सामान
1)2 सोने का लॉकेट 10 नग सोने का गेहूं दाना एवं 8 नग सोने का मोतीदाना,*
2) एक नग सोने की अंगूठी*
3) घटना के समय उपयोग लाया गया मोटर सायकल क्रमांक CG 10 BC 8709*
4) प्लास्टिक का नकली पिस्टल बरामद कर जप्त किया गया है।*
पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने प्रेसवार्ता कर खुलासा किया कि 9 अगस्त 24 को भूमि विहार बिजौर निवुासी ने लूट का रिपोर्ट दर्ज कराया। पीड़िता के अनुसार तीन अज्ञात व्यक्ति दोपहर करीब 2 बजे भूमि विहार स्थित घर में घूसकर पिस्तौल अड़ाया। 2 मंगल सूत्र और अंगूठी समेत कुल करीब 18 ग्राम कीमती सामान लेकर फरार हो गए।
पुलिस कप्तान ने बताया कि मौके पर टीम के साथ तत्काल घटना स्थल पहुंचा। सरकण्डा पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए निरीक्षण के बा्द क्षेत्र के सीसीटीव्ही फूटेज खंगाला। इसके अलावा गुण्डा और निगरानी बदमाशों को भी तलब किया। इसके अलावा अलग-अलग टीम बनाकर अज्ञात आरोपियों के भागने के संभावित रूट पर लगभग 100 सीसीटीव्ही कैमरों का निरीक्षण किया गया।
लगातार पतासाजी के बाद 10 अगस्त 24 को कुछ अहम सुलाग हाथ लगे। पुलिस टीम ने संदेही आदतन बदमाश बाबू ईरानी और उसके साथी सुभाष निषाद, शिवराम यादव को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने लूट का अपराध कबूल किया। आरोपियों ने बताया कि लूट का सामान आपस में बांट लिया है।
पुलिस ने आरोपियों से 2 सोने का लॉकेट 10 नग सोने का गेहूं दाना, 8 नग सोने का मोतीदाना और 1 नग अंगूठी बरामद किया है। इसके अलावा आरोपियों से मोटर सायकल क्रमांक CG 10 BC 8709 और प्लास्टिक का नकली पिस्टल भी जब्त किया है।