
IAS Transfer 2025- भारतीय प्रशासनिक सेवा के 10 अफसरों को पोस्टिंग .. 2 के ट्रांसफर
IAS Transfer 2025/जयपुर। राज्य सरकार ने शनिवार रात प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए भारतीय पुलिस सेवा (IPS), भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) और राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के अधिकारियों की व्यापक स्तर पर अदला-बदली कर दी।
इस फेरबदल में 91 IPS अफसरों के तबादले किए गए हैं, जबकि 10 IAS अधिकारियों को नई पोस्टिंग मिली है और 2 अफसरों को स्थानांतरित किया गया है। वहीं RAS के 142 अफसरों का भी ट्रांसफर कर दिया गया है।
इस प्रशासनिक बदलाव की सबसे बड़ी झलक जोधपुर, जयपुर, कोटा, बीकानेर, अजमेर और भरतपुर जैसे प्रमुख शहरों और रेंज स्तर पर देखने को मिली।
जोधपुर पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह को अजमेर रेंज का नया आईजी बनाया गया है। उनकी जगह बीकानेर रेंज के आईजी ओमप्रकाश प्रथम को जोधपुर का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है।
मुख्यमंत्री सुरक्षा के प्रभारी IG गौरव श्रीवास्तव का तबादला उदयपुर रेंज के IG के रूप में किया गया है। वहीं, जोधपुर रेंज के IG विकास कुमार को अब एटीएस IG की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उदयपुर रेंज IG रहे राजेश मीणा को जोधपुर रेंज की कमान सौंपी गई है।
जयपुर रेंज IG अजयपाल लांबा को अब एससीआरबी IG बनाया गया है, जबकि भरतपुर रेंज IG राहुल प्रकाश को जयपुर रेंज IG के पद पर तैनात किया गया है। कोटा रेंज के IG रविदत्त गौड को पुलिस मुख्यालय में आईजी बनाया गया है और शरत कविराज को IG SOG की जिम्मेदारी दी गई है।
IPS Transfer List:पुलिस में बड़ा फेरबदल: 91 IPS अधिकारियों के तबादले, कई जिलों के IG बदले