Bilaspur News

Bilaspur: प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के बाद स्थल पर निगम ने चलाया वृहद सफाई अभियान

उप मुख्यमंत्री और विधायकों ने थामा झाड़ू

Bilaspur: बिलासपुर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐतिहासिक कार्यक्रम के बाद दूसरे दिन से सभा स्थल को साफ करने नगर निगम बिलासपुर ने वृहद सफाई अभियान आरंभ किया है।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

अभियान के पहले दिन खुद उप मुख्यमंत्री  अरूण साव, विधायक धरमलाल कौशिक, सुशांत शुक्ला और निगम कमिश्नर अमित कुमार ने झाड़ू थामकर सफाई अभियान में हिस्सा लिया और सफाई कर्मियों को प्रोत्साहित किया।

बिल्हा ब्लाक के ग्राम मोहभट्ठा में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऐतिहासिक कार्यक्रम संपन्न हुआ,जिसमें प्रदेश भर से लाखों लोग पहुंचे थे।

छ.ग. में प्रधानमंत्री जी के इतने भव्य और बड़े कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से लाखों की तादाद में आमजन पहुंचे थे। व्यवस्था के तहत सभी के लिए जलपान समेत अन्य आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराया गया था।

कार्यक्रम के बाद सभा स्थल को पूर्ण रूप से साफ करने के लिए नगर निगम ने पांच दिवसीय वृहद सफाई अभियान छेड़ा है।

शहर को स्वच्छ रखने और आमजनों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम द्वारा महीने भर से अलग-अलग अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तारतम्य में प्रधानमंत्री कार्यक्रम स्थल को भी साफ किया जा रहा है। अभियान के पहले दिन आज उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव, बिल्हा और बेलतरा के विधायक समेत अन्य लोगों ने कार्यक्रम स्थल पहुंचकर श्रमदान किया और सफाई अभियान में हिस्सा लिया।

इस दौरान उप मुख्यमंत्री श्री साव ने निगम और सफाई कर्मियों का प्रोत्साहन करते हुए कहा की स्वच्छता हम सबके लिए प्राथमिक कार्य है और इसमें सफाईकर्मियों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण और वंदनीय है। प्रधानमंत्री जी का यह कार्यक्रम अत्यंत सफल और ऐतिहासिक रहा,सभा स्थल की सफाई का जिम्मा भी हमारा है और इसे हम पूर्ण रूप से स्वच्छ करेंगे।

एसबीएम समन्वयक पर कमीशनखोरी का आरोप..जिला पंचायत सभापति ने उठाया मुद्दा..सीईओ ने कहा मामला गंभीर..होगी कार्रवाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close