
Bilaspur News
वोट खरीदते पकड़ाया भाजपा प्रत्याशी का भाई… कांग्रेसियों ने किया पुलिस के हवाले… थाना का किया घेराव…लगाया गंभीर आरोप
कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने समर्थकों के साथ किया थाना का घेराव
बिलासपुर… बीती शाम कोनी थाना क्षेत्र स्थित वार्ड क्रमांक 68 स्वामी रामकृष्ण परमहंस नगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रत्याशी के भाई को खुलेआम नोट वितरण करते पकड़ा है.. कांग्रेस नेताओं ने भाजपा प्रत्याशी ममता अमित मिश्रा और उसके साथी को नोट के साथ पुलिस के हवाले किया है। मामले में त्रिलोक श्रीवास ने पुलिस को मौके पर बुलाया और अपने समर्थ को के साथ थाना का घेराव भी किया है । खबर मिलते ही कांग्रेस की वरिष्ठ नेता भी कोनी थाना पहुंच गए।
Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे
नोट से वोट
कांग्रेस नेता त्रिलोक ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी के नेता अब अपनी दादागिरी पर उतारू हुए हैं… डरा धमका कर मतदाताओं को भाजपा प्रत्याशी को वोट डालने के लिए दबाव बना रहे हैं । इसके अलावा नोट से मतदाताओं को खरीदने का प्रयास कर रहे हैं ।
दो गिरफ्तार
बताते चलें कि भाजपा नेता अमित मिश्रा के भाई.आशीष मिश्रा अपने साथी ज्योति सिंह गढ़वाल के साथ कोनी थाना क्षेत्र स्थित वार्ड में नोट बांट रहे था । मामले की जानकारी लगते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तत्काल स्थानीय कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास को अवगत कराया। मौके पर पहुंचकर त्रिलोक श्रीवास ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद नायक को जानकारी दी। इसके बाद पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को भी नोट बांटने की जानकारी से अवगत कराया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आशीष मिश्रा को घेर लिया। पुलिस वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर मौके पर तत्काल थाना प्रभारी कोनी नवीन देवांगन पहुंच गए…
रुपया बरामद
आशीष मिश्रा की तलाशी के बाद नगद दो लाख रुपए बरामद किया। पुलिस ने आशीष मिश्रा के साथी ज्योति सिंह गढ़वाल को भी रुपयो के साथ पकड़ा। इस दौरान जानकारी मिली कि पुलिस दोनों को पूछताछ के बाद छोड़ने जा रही है। इतना सुनते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाना का घेराव कर दिया। प्रमोद नायक भी मौके पर पहुंच गए साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक अग्रवाल पूर्व महापौर राजेश पांडे शिवा मिश्रा प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अभय नारायण भी समर्थको के साथ कोनी थाना में डेरा डाल दिया ।
कांग्रेस का गंभीर आरोप
कांग्रेस नेता अभय नाराय राय ने आरोप लगाया कि दरअसल भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता अपनी संभावित हार से डर गए हैं। नोट से मतदाताओं को खरीदने का काम कर रहे हैं। अभय ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी पार्षद प्रत्याशी का भाई लिटिल प्रिंस स्कूल को खुलवाकर रुपया वितरण करते पकड़ा गया है थे।
शिक्षक भी शामिल
त्रिलोक श्रीनिवास ने कहा कि नोट बांटने में शासकीय शिक्षक विजय यादव भी शामिल है। त्रिलोक श्रीवास और कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद नायक ने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.. इस दौरान कांग्रेसियों ने थाना में जमकर हंगामा किया..
करेंगे कारवाई
कोनी थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत दर्ज होने के बाद जांच की कार्रवाई की जा रही है.. सीएसपी ने आश्वासन दिया कि उचित कारवाई करेंगे.। मामले में अभय नारायण ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी के एक-एक गतिविधियों पर नजर रखेंगे। उन्होंने यह भी कह कि जिला और पुलिस प्रशासन भारतीय जनता पार्टी सरकार के दबाव में काम कर रही है। सिस्टम की शह पर भाजपा कार्यकर्ता और नेता लोकतंत्र की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे है ।