
सहायक शिक्षक प्रमोशन गडबडी..निलंबित अधिकारी बहाल.. सभी को नयी जिम्मेदारी
शिक्षा विभाग के चार अधिकारियों को निलंबन से राहत
बिलासपुर… स्कूल शिक्षा विभाग ने सहायक शिक्षकों की पदोन्नति के दौरान पदस्थापना मे अनियमितता की शिकायत मामले मे तत्कालीन समय निलंबित किए गए चार उच्चाधिकारियों को बहाल कर दिया है। शिक्षा विभाग ने सभी अधिकारियों को नया स्थान पहुंचकर जॉइनिंग का आदेश दिया है।
जानकारी देते चले की सहायक शिक्षक पदोन्नत के दौरान शासन ने प्रमोट शिक्षकों को नए स्थान में जॉइनिंग का आदेश दिया था। लेकिन शिक्षकों ने उच्च अधिकारियों से मिली भगत कर पदस्थापना में परिवर्तन करवा लिया।
मामले की शिकायत मिलने पर तत्कालीन समय स्कूल शिक्षा विभाग ने जांच करवाई का आदेश दिया । साथ ही चार अधिकारियों को निलंबित भी कर दिया। राज्य शासन ने जांच पड़ताल के बाद निलंबित किए गए चार उच्च अधिकारियों को बहाल कर दिया है। सभी अधिकारियों को अलग-अलग जिलों में जॉइनिंग करने का आदेश दिया है।
आदेश में बताया गया है कि निलंबन अवधि के दौरान प्रकरण का निराकरण उनके विरुद्ध प्रचलित विभागीय अनुशासनिक प्रकरण के अंतिम निर्णय के पश्चात अलग से किया जाएगा ।
आदेश के अनुसार तत्कालीन समय बलोदा बाजार के जिला शिक्षा अधिकारी सीएस ध्रुव को लोक शिक्षण संभाग बस्तर भेजा है । तत्कालीन समय शिक्षा संभाग रायपुर में पदार्थ शैल सिन्हा को शिक्षण संभाग रायपुर की जिम्मेदारी दी गयी है। सीमगा के तत्कालीन विकासखंड शिक्षा अधिकारी एसके गेंदले को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धरमपुरा मुंगेली भेजा है । तत्कालीन समय संभागीय शिक्षा विभाग रायपुर में पदस्थ उषा किरण खालको को बेमेतरा जिला शिक्षा अधिकारी का प्रभार दिया है ।