Bilaspur NewsMadhya Pradesh NewsRajasthan News

नगर विधायक से पूर्व पार्षद ने की शिकायत..डामर पीलाकर गड्ठों का किया जा रहा मुंह बन्द..फिर से उखड़ने लगी सड़क

भाजपा पार्षद की नगर विधायक से शिकायत

बिलासपुर— भाजपा के वरिष्ठ नेता और पुर्व पार्षद श्याम भाई पटेल ने स़ड़क निर्माण में घटिया सामान उपयोग किए जाने को लेकर लिखित शिकायत की है। श्याम पटेल ने विधायक अमर अग्रवाल को ळिखित में बताया कि सड़क निर्माण के बाद अब पैचिंग कार्य में भी गुणवत्ताहीन कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। पूर्व पार्षद ने आरोप लगाया कि शासन ने सड़क मरम्मत के लिए करोडों रूपये निगम प्रशासन को जारी किया। बावजूद इसके ठेकेदार सड़क पैचिंग कार्य में भी भ्रष्टाचार करने से बाज नहीं आ रहे है। पैचिंग के नाम पर गड्ठों का मुंह सिर्फ डामर पीलाकर बन्द किया जा रहा है। पन्द्रह दिन में ही सड़कों ने फिर से मुंह खोल दिया है।  मामले में जांच कर ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। 
पूर्व पार्षद भाजपा नेता श्याम भाई पटेल ने नर्मदानगर चौक से नेहरू नगर होकर गणेश चौक से पहले हनुमान मंदिर चौक तक सड़क पैचिंग में गुणवत्ताहीन कार्य की शिकायत नगर विधायक अमर अग्रवाल से की है। श्याम पटेल ने बताया कि सड़क मरम्मत और पैचिंग के लिए शासन ने निगम को पन्द्रह करोड़ से अधिक राशि जारी किया है। बावजूद इसके निगम और ठेकेदार अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे है।
पन्द्रह दिनों पहले ही नर्मदानगर चौक से हनुमान मंदिर चौक के बीच करोड़ों की नेहरूनगर स्मार्ट सड़क पर पैचिंग का कार्य किया गया। जबकि सड़क अभी 11 महीने पहले ही बनी है। एक ही बरसात में सड़क पर जगह जगह बड़े बड़े गड्ठे बन गए। सड़क  पर चलना मुश्किल हो गया। शासन के निर्देश पर ठेकेदार ने उखड़ गयी सड़क और गड्ठों का मरम्मत किया। लेकिन मात्र पन्द्रह दिनों के अन्दर सड़क दुबारा उखड़ने लगी। गड्ठों ने भी मुंह खोल दिया है। श्याम ने बताया कि दरअसल बेलगाम ठेकेदार ने पैचिंग के दौरान ना केवल घटिया सामान का इस्तेमाल किया। बल्कि गड्ठों का मुंह सिर्फ डामर पीलाकर कन्द कर दिया था।
यह जानते हुए भी कि न्यायालय का सख्त निर्देश है कि निर्माण कार्यों में मानक गुणवत्ता कार्यों का ध्यान रखा। बावजूद इसके नर्मदानगर और हनुमान मंदिर के बीच सड़क पैचिंग में ठेकेदार ने भारी भ्रष्टाचार को अंजाम दिया है। पैचिंग या सड़क मरम्मत के दौरान अधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण भी नहीं किया। निर्माण के दौरान ना तो गुणवत्ता को परखा गया । और ना ही पैचिंग और मरम्मत कार्य को गंभीरता से लिया ही गया है। इसके चलते पन्द्रह दिनों के अन्दर सड़क की स्थिति खराब होने लगी है।
 श्याम ने विधायक को बताया कि खराब सड़कों को नगर निगम बिलासपुर के किसी भी वार्ड में देखा जा सकता है। शिकायत के बाद भी निगम अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। ठेकेदार से मिली भगत कर शासन के साथ लूटपाट का खेल,खेल रहे हैं। भाजपा नेता ने जोर देते हुए कहा कि लगातार परत दर परत डामर बिछाने से सड़क की ऊंची हो गयी है।जिसके चलते बारिश का पानी घर में घुस जाता है। इसलिए समय रहते ठेकेदारो और निगम के भ्रष्ट अधिकारियों पर अकुश लगाना जरूरी है। निर्माण कार्यों की जांच कर जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
अपने धाम लौटे प्रथम पूज्य...सभापति गौरहा ने क्षेत्र का किया भ्रमण..प्रदेशवासियों के लिए मांगा समग्र विकास का आशीर्वाद

Bhaskar Mishra

पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 16 साल का अनुभव।विभिन्न माध्यमों से पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम करने का अवसर मिला।यह प्रयोग अब भी जारी है।वर्तमान में CGWALL में संपादकीय कार्य कर रहा… More »
Back to top button
close