India News

8th pay commission: आठवें वेतन आयोग की मंजूरी से जीडीपी में आएगा उछाल

8th pay commission। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में गुरुवार को आठवें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दे दी गई है।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

8th pay commission।केंद्रीय विधि और न्याय मंत्री अर्जुन नाम मेघवाल के मुताबिक इससे देश के आर्थिक हालात बेहतर होंगे। केंद्रीय मंत्री ने इसके अलावा एआई समेत विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखी।

8th pay commission।केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, “आठवें वेतन आयोग के गठन के बाद कर्मचारियों का वेतन बढ़ेगा। इससे अर्थव्यवस्था को फायदा होगा। वह पैसा बाजार में लगेगा, जिससे जीडीपी बढ़ाने में मदद मिलेगी। यह पीएम नरेंद्र मोदी ने बहुत अच्छा निर्णय लिया है।”

ब्यूरोक्रेसी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस्तेमाल पर मंत्री ने कहा, “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल सही जगहों पर होना चाहिए। कल मैंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और जूडिशरी के एक कार्यक्रम में भी शिरकत की थी। अब तो 3डी प्रिंटिंग भी इसी के जरिए हो रही है। ऐसी बहुत सी चीजें हैं जिनमें एआई का इस्तेमाल हो रहा है। अगर यह सुविधाजनक है तो इसका इस्तेमाल होना चाहिए।”

आगे कहा, “वहीं अगर डेटा प्राइवेसी की बात करें तो उसमें इसका संभलकर इस्तेमाल करने की जरूरत है। डेटा प्रोटेक्शन बिल में हम लोगों के सुझावों का ध्यान रखेंगे।”

वहीं, अरविंद केजरीवाल को मेघवाल ने झूठा बताया। बोले, “सभी पार्टियों में मुफ्त चीजें देने की होड़ मची हुई है। अरविंद केजरीवाल झूठ पर झूठ बोल रहे हैं। इतना भी कोई झूठा हो सकता है, मैं इसकी कल्पना नहीं कर सकता।”

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र आप पार्टी की तरह समान फ्री देने का पक्षधर नहीं है, अपितु यह भारतीय युवा और महिलाओं को सशक्त करने का एक प्रयास है। जहां तक युवा सशक्तिकरण की बात है, वह एक अलग विषय है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिनके घर गैस नहीं थी, उन्हें गैस के कनेक्शन दिए, जिनके घर पर टॉयलेट नहीं था, उन्हें टॉयलेट बनाकर दिया गया, जिससे वे लोग सशक्त हुए।

Budget 2025: kisan credit card पर बड़ा ऐलान, अब 5 लाख तक मिलेगा लोन, जानें पूरी डिटेल

उन्होंने लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर हमला बोला। कहा, नेता प्रतिपक्ष के रूप में सरकार की आलोचना करना उनका अधिकार है। मगर भारत की संप्रभुता पर वार करना सही नहीं है। आप बड़े ज़िम्मेदार पद पर बैठे हैं, आपके बयान की तो जितनी निंदा की जाए, उतनी कम है।

महाकुंभ के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि महाकुंभ सामाजिक समरसता का एक प्रतीक चिन्ह है तथा यह भारतीय संस्कृति का एक ऐसा संगम है जिस पर प्रत्येक भारतीय को गर्व है। देश और दुनिया में इसकी बहुत तारीफ हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close