sports

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की घोषणा, रोहित कप्तान, गिल उपकप्तान, शमी की वापसी

नई दिल्ली, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम की कमान एक बार फिर रोहित शर्मा को सौंपी गई है। युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म से गुजर रहे रोहित शर्मा की कप्तानी हाल-फिलहाल में आलोचना के केंद्र में थी। इसके अलावा विराट कोहली की फॉर्म भी चिंता का विषय रही है।

हालांकि, बीसीसीआई ने बड़े आईसीसी टूर्नामेंट के लिए इन सीनियर खिलाड़ियों के अनुभव पर एक बार फिर से भरोसा जताया है। रोहित की कप्तानी में भारत ने साल 2024 में टी20 विश्व कप जीता था। टीम में विराट कोहली भी थे। दोनों दिग्गजों ने विश्व कप जीतने के बाद टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से विदाई की घोषणा कर दी थी।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली के अलावा श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल जैसे टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को भी लिया गया है। वहीं ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या की स्वाभाविक वापसी हुई है। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी टीम का हिस्सा हैं। बाएं हाथ के ऑलराउंडर अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा भी टीम का हिस्सा हैं।

इसके साथ ही वाशिंगटन सुंदर भी एक और ऑलराउंडर के तौर पर टीम में शामिल हैं।

गेंदबाजी विभाग की बात करें तो अक्षर, सुंदर, जडेजा के अलावा कुलदीप यादव स्पिन विभाग का मोर्चा संभालेंगे। पेस अटैक की अगुवाई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शानदार गेंदबाजी करने वाले स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह करेंगे।

इसके साथ ही अनुभवी मोहम्मद शमी की लंबे समय बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी हुई है। शमी-बुमराह की जोड़ी के अलावा अर्शदीप सिंह भी तेज गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे।

भविष्य को लेकर विराट-रोहित पर विचार करेगा BCCI

भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान और दुबई में आयोजित होने जा रही चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप ए में रखा गया है। ग्रुप ए में टीम इंडिया के अलावा पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड भी शामिल हैं। भारत दुबई में 20 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा।

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज भी खेलेगी। सीरीज के मैच 6,9 और 12 फरवरी को क्रमशः नागपुर, कटक और अहमदाबाद में खेले जाएंगे। भारत ने इस सीरीज के लिए चैंपियंस ट्रॉफी को स्क्वाड को बरकरार रखने के अलावा हर्षित राणा को भी जगह दी है।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close