Bilaspur NewsChhattisgarh

सात नाबालिग समेत 11 आरोपी गिरफ्तार…कोटा,तखुतपुर पुलिस की कार्रवाई बुलेट समेत लाखों की गाड़ियां बरामद

गिरोह बनाकर आरोपी लगातार दे रहे थे घटना को अंजाम

बिलासपुर— कोटा और तखतपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर मोटरसायकल चोर गिरोह का भांडा फोड़ा है।कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 11 आरोपियों के कब्जे से कुल 12 मोटरसाइकिल और बुलेट बरामद किया है।पकड़े गए कुल 11 आरोपियों में सात चेहरे नाबालिग हैं। सभी के खिलाफ विधिसम्मत धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर जेल दाखिल कराया गया है। बरामद गाड़ियों की कीमत लाखों रूपयों में है।
 
लगातार मोटरसायकल चोरी की शिकायत के मद्देनजर पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के निर्देश पर कोटा और तखतपुर पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया। कोटा एसडीओपी नुपूर उपाध्याय की अगुवाई ने टीम के साथ मोटरसायकल चोर गिरोह की पतासाजी की गयी। साथ ही संदिग्ध गतिविधियों में शामिल लोगों पर नजर बनाकर रखा गया। संयुक्त पुलिस टीम ने चोरों के संभावित ठिकानों पर लगातार धावा बोला।
टीम ने तखतपुर और कोटा में दबिश देकर कुल 11 आरोपियों को धर दबोचा। पकड़े गए गिरोह में कुल सात नाबालिग लोग शामिल हैं। इस तरह कुल 11 आरोपियों से पुलिस ने 12 चोरी की मोटरसाइकिल और बुलेट जब्त किया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज गया है।
 एसडीओपी नुपूर उपाध्याय ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में कुछ आदतन बदमाश भी शामिल है। इन आरोपियों के खिलाफ अलग अलग थानों में अपराध दर्ज है। ऐसे लोगों का नाम निगरानी बदमाश की सूची में जोड़ा जाएगा। कार्रवाई को लेकर पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने टीम के प्रयासों की सराहलना की है।
पकड़े गए आरोपियों का नाम
1)दीपक उर्फ राजू कश्यप पिता दूजराम कश्यप निवासी वार्ड क्रमांक 02 तखतपुर*
2) पवन उर्फ चंदू पटेल पिता अश्वनी  निवासी पाठकपारा तखतपुर*
3) आकाश उर्फ अक्कू सिंह ठाकुर पिता रवि ठाकुर  निवासी टिकरीपारा तखतपुर*
4) दीपक सूर्यवंशी पिता चैन सिंह सूर्यवंशी निवासी नवगवा,थाना बलौदा,जांजगीर
5) सात नाबालिग शामिल
बरामद सामाग्री…
सफेद रंग  activa क्रमांक CG 10 AD 5375, एक splender plus,एक मोटर सायकल HF DELUXE, 3  bullet, classic मोटर साइकिल, Bullet Electra., Honda shine,Platina,Honda shine,Honda dream Yoga और पल्सर ।
CG NEWS:कौन बनेगा जिला भाजपा अध्यक्ष.... ? पैनल में तीन नाम... दिल्ली से होगा फैसला
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close