Bilaspur News

90 लीटर देशी शराब के साथ महिला गिरफ्तार…एक्टिवा चोर भी पकड़ाया…पूछताछ के बाद दोनो आरोपियों को भेजा गया जेल

देशी शराब बेचते महिला पकड़ायी

बिलासपुर—मोपका सरकन्डा पुलिस ने चेतना अभियान के दौरान एक महिला को 90 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ पकड़ा है। महिला का नाम मोपका निवासी जीतन बाई है। महिला को पूछताछ के बाद आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया है। इसके अलावा मोपका पुलिस चौकी ने एक्टिवा चोर को भी धर दबोचा। अलग अलग धाराओं के तहत आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर लिया गया है। 
 
शराब के साथ महिला गिरप्तार
पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के आदेश पर जिले में लगातार आपरेशन प्रहार और चेतना अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मोपका सरकन्डा पुलिस ने आपरेशन चेतना के दौरान एक महिला को ग्राम भाठापारा मोपका के पास कच्ची महुआ शराब बिक्री करते रंगे हाथ पकड़ा। पूछताछ के दौरान महिला ने अपना नाम जीतन बाई निवासी भाठापारा मोपका बताया। पुलिस ने छानबीन के दौरान आरोपी महिला से तीन अलग अलग जेरिकेन में 90 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त किया है। आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत गिरफ्तारी के बाद महिला को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
एक्टिवा चोर भी पकड़ाया
मोपका पुलिस के अनुसार रमेश कुमार रात्रे ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 6 अक्टूबर से 8 अक्टूबर की मध्य रात्रि रामकृष्ण नगर मोपका स्थित किसी ने घर का बन्द ताला तो़ड़ा। एक्टिवा क्रमाकं CG  12 BPZ 1659 को किसी ने पार कर दिया। पुलिस ने शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज किया। विवेचना के दौरान 14 नवम्बर को मुखबीर ने बताया कि बंधवापारा सरकंडा निवासी मुकेश यादव चोरी की एक्टिवा बेचने ग्राहक की तलाश कर रहा है।
खबर के बाद तत्काल पुलिस टीम ने बंधवापारा पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी समेत एक्टिवा को कब्जे में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी मुकेश यादव ने मेश रात्रे के घर का ताला तोड़कर एक्टिवा चोरी करना कबूल किया। आरोपी ने बताया कि इस दौरान उसने आलमारी में सोना चांदी और जेवरात की तलाश की। इसके बाद स्कूटी लेकर चलता हुआ। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा है।
लाडले सपूत ने छत्तीसगढ़ की माटी को बनाया अमर...बोले चन्द्रप्रकाश वाजपेयी...आज भी प्रदेश का जर्रा जर्रा करता है याद

Bhaskar Mishra

पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 16 साल का अनुभव।विभिन्न माध्यमों से पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम करने का अवसर मिला।यह प्रयोग अब भी जारी है।वर्तमान में CGWALL में संपादकीय कार्य कर रहा… More »
Back to top button
close