Bilaspur News

पोड़ी के ग्रामीणों ने बताया…खाते में चढ़ गयी 55 एकड़ सरकारी जमीन..आरोपियों ने लोन लिया, धान भी बेचा…कलेक्टर ने तत्काल दिया आदेश

55 एकड़ सरकारी जमीन पर कब्जा..पटवारी की मिलीभगत

बिलासपुर— जमीन चोर आदतों से बाज नहीं आ रहे है। गनियारी तहसील क्षेत्र स्थित पोड़ी के किसानों ने आज कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर गांव की सरकारी जमीन पर खाते में चढ़ाने का आरोप लगाया है। कलेक्टर ने तत्काल तहसीलदार को फोन कर मामले को गंभीरता से लेने को कहा है। किसान ऋषि त्रिवेदी ने बताया कि मामला सामने आने के बाद सरकारी जमीन पर काबिज लोगों का नाम आनलाइन से हटा दिया गया है। हमने कलेक्टर से बताया है कि इस पूरे मामले में पटवारी और सरकारी अमले में बैठे लोगों की भूमिका संदिग्ध है।  

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

       तखतपुर क्षेत्र के गनियारी स्थित  पोड़ी के ग्रामीण और किसानों ने कलेक्टर से मिलकर गांव की करीब 55 एकड़ सरकारी जमीन चोरी करने का आरोप लगाया है। किसान ऋषि त्रिवेदी ने बताया किगांव के विभिन्न सरकारी खसरा को निजी भूमि बनाकर आनलाइन चढाया गया है।

कुछ लोगों ने जमीन फर्जीवाड़ा कर सरकारी जमीन पर लोन भी लिया है। पटवारी और सरकारी अमले से मिलीभगत कर धान भी बेचा है।

       ऋषि त्रिवेदी ने बताया कि सरकारी जमीन को हड़पने का काम साल 2019 से हो रहा है। इसमें प्रमुख रूप से अजय कुमार पिता राजेन्द्र कुमार, बिसाहू घोसले और हेमन कुमार का नाम सामने आया है। 2024 में गिरदावली के दौरान जमीन चोरी का पता चलने के बाद गांव के जागरूक किसानों ने बैठक कर कब्जा का विरोध किया। विरोध की जानकारी के बाद आरोपियों ने रातों रात आनलाइन गड़बड़ी को विलोपित कर दिया।

लेकिन इसके पहले कुछ लोगों ने खसरा नम्बर डाउन लोड कर लिया था। आज कलेक्टर से मिलकर सारी जानकारी को साझा किया है।

कवर्धा घटना काण्ड के खिलाफ विरोध..नेहरू चौक में साहू समाज ने किया प्रदर्शन..जलाने से पहले पुलिस ने छीन लिया पुतला

            मामले में किसान ऋषि ने जानकारी दिया कि कलेक्टर ने हमारी शिकायतों को गंभीरता से लिया है। तत्काल तहसीलदार को फोन कर जांच का आदेश दिया है। साथ ही रिपोर्ट पेश करने को कहा है। हमने भी मांग की है कि जमीन चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close