
केन्द्रीय मंत्री ने किया कार्यालय का निरीक्षण…अध्यक्ष के साथ तैयारियों का लिया जायजा…कहा..दीपावली से पहले जल्द से जल्द पूरा करें काम
केन्द्रीय मंत्री तोखन साहू निरीक्षण करने औचक पहुंचे कार्यालय
बिलासपुर—केन्द्रीय मंत्री तोखन साहू जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण चौहान के साथ औचक निरीक्षण करने मुंगेली नाका स्थित प्रस्तावित कार्यालय पहुंचे। इस दौारान उन्होने घूम घूम कर एक कमरे का निरीक्षण किया। बैठक व्यवस्था का जायजा भी लिया। स्टाफ से लेकर सामान्य कर्मचारियों के लिए मिली सुविधाओं को गौर से देखा। निरीक्षण के दौरान तोखन साहू ने कुछ स्थानों पर रिपेयरिंग का निर्देश दिया। केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि जल्द ही दीपावली तक कार्यालय का शुभारम्भ हो जाएगा।
केन्द्रीय राज्य मंत्री आज औचक शासन की तरफ से दिये गये प्रस्तावित राजस्व कार्यालय के बगल से मुंगेली नाका के पास स्थित कार्यालय की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण चौहान समेत अन्य स्टाफ विशेष रूप से उपस्थित थे। मंत्री के पहुंचते ही प्रस्तावित कार्यालय में किए जा रहे छोटे मोटे कार्यों का निरीक्षण किया। साथ ही मंत्री ने पूछा कि पूरा काम कब तक पूरा हो जाएगा। संभव हुआ तो दीपावली तक कार्यालय का उद्घाटन किया जाएगा।
इस दौरान केन्द्रीय मंत्री तोखन ने अपना और अधिकारियों के लिए तैयार किये गये कक्ष का निरीक्षण किया। साथ ही बैठक कमरा के अलावा स्टॉफ बैठक व्यवस्था का जायजा लिया। इसके अलावा उन्होने अन्य सुविधाओं का भी जायजा लिया। अधिकारियों ने पार्किंग से लेकर लाऊंच व्यवस्था का व्योरा दिया। आने और जाने का रूट भी बताया। जिला पंचायत अरूण चौहान ने बताया कि यह कार्यालय पहले अरपा विकास प्राधिकरण के लिए तैयार किया गया था। सारे काम पूरे हो चुके हैं। थोड़ा बहुत बचे काम को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश मंत्री ने दिया है।
निरीक्षण के दौरान मंत्री तोखन ने जरूरी काम को लेकर कर्मचारियों को निर्देश दिया कि आने जाने वालों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। इस बात को ध्यान में रखकर व्यवस्था को चुस्त दूुरूस्त किया जाए। निरीक्षण के बाद केन्द्रीय मंत्री सर्किट हाउस की तरफ रवाना हो गए।