Chhattisgarh

कलेक्टर रोहित व्यास द्वारा चलाए गए अन्वेषण कार्यक्रम के तहत स्टार गेजिंग और एस्ट्रोनॉमी के सत्र स्कूलों में हो रहे हैं आयोजित

जशपुर नगर।कलेक्टर रोहित व्यास के द्वारा अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में रुचि बढ़ाने और प्रोत्साहन के लिए अन्वेषण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उनका कहना है कि अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में भी जिले के विद्यार्थियों को एक्स्पोज़र मिलना चाहिए।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

इस क्षेत्र से भी कई प्रतिभाएं अंतरिक्ष विज्ञान की सेवा से जुडकर देश को मजबूत करेंगी । ज़िला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक कुमार , शिक्षा विभाग के प्रभारी अधिकारी विश्वास राव मस्के और जिला शिक्षा अधिकारी पीके भटनागर के मार्गदर्शन में जिले के आठ विकासखंड में कार्यक्रम आयोजित कराया जा रहा है।

यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी विनोद गुप्ता से प्राप्त जानकारी के अनुसार संकल्प जशपुर, कुनकुरी और हायर सेकेंडरी दुलदुला में अभी तक स्टारगेजिंग के सत्र आयोजित हो चुके हैं।

विद्यालयों के सभी छात्र-छात्राएं इसमें सम्मिलित हो रहे हैं। ट्रिपी हिल्स प्राइवेट लिमिटेड के सौरभ कुमार सिंह एवं प्रकाश भगत के द्वारा टेलीस्कोप के माध्यम से ग्रहों को दिखाया जा रहा है।

साथ ही इंडियन एस्ट्रोनॉमी पर डॉक्यूमेंट्री फिल्में भी प्रदर्शित की जा रही है। सोलर सिस्टम के निर्माण व ग्रहों की जानकारी दी जा रही है। टेलिस्कोप के माध्यम से शुक्र ग्रह ,बृहस्पति ग्रह चंद्रमा के क्रेटर्स दिखाए जा रहे हैं ।

यशस्वी जशपुर के संजीव शर्मा , अवनीश पांडेय और सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यक्रम का समन्वय कर रहे हैं।

कही-सुनी : छत्तीसगढ़ में अब बजेगी नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की डुगडुगी
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close