
India News
एक बजे तक 22 प्रतिशत मतदान,,सात निकाय में हो रहा मतदान,,बिलासपुर में मतदान की स्थिति
बिलासपुर मे अब तक इतना हुआ मतदान
बिलासपुर… जिले के सातों नगर निकाय में सुबह से ही मतदान शुरू हुआ । दोपहर 1:00 बजे तक नगर पालिका निगम में करीब 20% लोगों ने मतदान किया है.. नगर पालिका तखतपुर में करीब 31% मतदाताओं ने मतदान किया.. नगर पालिका परिषद रतनपुर में दोपहर 1:00 बजे तक 29% महिला पुरुषों ने मतदान किया.. नगर पालिका परिषद बोदरी में मतदान करने वालों का प्रतिशत करीब 36% रहा… इसके अलावा नगर पंचायत बिल्हा में भी 36% लोगों ने मतदान कार्य में भाग लिया है. बिल्हा नगर पंचायत में दोपहर 1:00 बजे तक करीब 34% मतदान पड़े हैं.. नगर पंचायत कोटा में करीब 28% मतदाताओं ने अपने अधिकारों का उपयोग किया.. नगर पंचायत मल्हार में 32% मतदान पड़ा है । सातों नगरी निकाय को मिलाकर करीब 22% मतदाताओं ने अपने अधिकार का प्रयोग किया
Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे