ChhattisgarhBilaspur News

प्रेम प्रसंग में गयी टीकाराम की जान…बाप बेटा और रिश्तेदारों ने मिलकर मारा…लाश को चिल्हाटी की जंगल में फेंका…बाल बाल बच गया दोस्त

तूफान में बैठाया...फंदा लगाकर गला कसा...मौत के बाद जंगल में फेंका

बिलासपुर—पचपेढ़ी पुलिस ने एक दिन पहले लावारिश लाश की गुत्थी सुलझा लिया है। पुलिस के अनुसार मृतक का नाम टीकाराम ऊर्फ लूथरा केवट है। कसडोल निवासी टीकाराम के परिजनों ने बताया कि मृतक का एक लड़की से प्रेम संबध था। प्रेम संबध को लेकर ही 6 आरोपियों ने मिलकर टीकाराम को मौत के घाट उतारा और चिल्हीटी के जंगल में फेंक दिया। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
 अतिरिक्त पुलिस कप्तान अर्चना झा ने बताया कि पचपेड़ी थाना स्थित ग्राम चिल्हाटी में एक दिन पहले सुबह पुलिस को चिल्हाटी के जंगल में लावारिश शव होने की जावनकारी मिली। मौके पर पहुंचकर पुलिस को छानबीन के दौरान पता चला कि मतक टीकाराम केवट कसडोल का रहने वाला है। प्रथम दृष्टया मामला संदेहास्पद दिखने की जानकारी पर पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के आदेश पर व्यापक स्तर पर छानबीन अभियान चलाया गया।
विवेचना के दौरान पुलिस ने मृतक टीकाराम के परिजनों से सम्पर्क किया। परिजनों ने बताया कि मृतक का गांव की गीता यादव से प्रेम संबंध था। 2 नवम्बर 24 को टीकाराम अपने दोस्त दीपक के साथ दोपहर 12 बजे बाइक पर सवार होकर घर से बाहर निकला । इसके बाद पुलिस ने दीपक वर्मा से सम्पर्क किया। दीपक ने पुलिस को बताया कि लड़की के परिजन लड़की गीता यादव को मृतक से दूर रखने के लिए अपने रिश्तेदार दिगोरा मुलमुला निवासी भागवत यादव के यहां भेज दिया।
  पुलिस के अनुसार 2 नवंबर 2024 को मृतक अपने दोस्त दीपक वर्मा के साथ ग्राम दिगोरा गया था। गीता यादव के रिश्तेदार भागवत यादव ने ,मृतक और दीपक को लड़की के साथ देख लिया। और फिर तीनों को अपने घर लेकर गया। इसके बाद भागवत ने लड़की के पिता सुखी राम यादव को फोन कर बुलाया। सुखी राम यादव अपने बेटे भोजराम यादव ,गौरी शंकर यादव और  रिश्तेदार ललित यादव, राहुल यादव के साथ गाड़ी में बैठकर दिगोरा पहुंचे।  दिगोरा स्थित भागवत के घर पहुंचकर दीपक और टीकाराम का हाथ बांधकर आरोपियों ने मिलकर तूफान वाहन में बैठाया। इसके बाद  चिल्हाटी स्थित जंगल की तरफ रवाना हो गए।
 सभी 6 आरोपियों ने मिलकर दीपक वर्मा और टीकाराम को हाथ मुक्के और डंडे से मारा पीटा। इसी बीच मौका पाकर दीपक वर्मा भागने में कामयाब रहा। दीपक से सारी जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया। आरोपियों ने बताया कि टीकाराम का अपहरण कर हाथ मुक्के ,डंडे से मारा पीटा है । रस्सी का फंदा बनाकर टीकाराम का गला दबाया। और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। अर्चना झा ने बताया कि पकड़े गए सभी 6  आरोपियों को फिलहाल हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
आरोपियों का नाम,पता और ठिकाना
1) सुखीराम यादव पिता समरू यादव उम्र 54 साल निवासी मोतीपुर थाना कसडोल
2) भोजराम यादव पिता सुखी राम यादव 21 साल निवासी मोतीपुर कसडोल
3) गौरीशंकर यादव पिता सुखी राम यादव 23 साल  निवासी मोतीपुर कसडोल
4) ललित यादव पिता बृजलाल यादव 40 खारी थाना कसडोल
5) राहुल यादव पिता ललित यादव 19 साल निवासी खरी थाना कसडोल
6) भागवत यादव पिता तिजउ राम 30 साल निवासी डीघोरा थाना मुलमुला जिला जांजगीर
जानलेवा हमला के फरार दोनो आरोपी गिरफ्तार...6 लोगों ने मिलकर दिया था अंजाम...आरोपियों को भेजा गया जेल
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close