India News

Bihar News : थाने में महिला सब इंस्पेक्टर सहित तीन पुलिसकर्मी शराब चोरी के आरोप में निलंबित—CCTV फुटेज ने खोली पोल

यह घटना पहले भी सामने आ चुकी है जब दीघा थाने में इसी तरह की शराब चोरी की घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई थी। बावजूद इसके अब दोबारा पाटलिपुत्र थाने से शराब चोरी होना इस बात का संकेत है कि शराबबंदी कानून के क्रियान्वयन में गंभीर खामियां हैं और जिम्मेदार पुलिसकर्मी ही इसके सबसे बड़े दोषी बनते जा रहे हैं।

Bihar News/पटना /बिहार की राजधानी पटना से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां कानून के रक्षक ही कानून तोड़ते पाए गए। पाटलिपुत्र थाना के अंदर से जब्त की गई शराब चोरी करने के आरोप में एक महिला सब इंस्पेक्टर समेत दो सहायक सब इंस्पेक्टरों को निलंबित कर दिया गया है। यह मामला तब उजागर हुआ जब थाने के भीतर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

निलंबित पुलिसकर्मियों में महिला सब इंस्पेक्टर आशा कुमारी, सहायक सब इंस्पेक्टर पंकज कुमार और राजेश कुमार शामिल हैं। इन पर थाने के मालखाने में रखी शराब को चुराने और लापरवाही बरतने का गंभीर आरोप है। पंकज कुमार थाने में मुंशी की जिम्मेदारी भी संभालते थे, जिससे यह मामला और भी संवेदनशील हो जाता है। जब्त शराब की सुरक्षा का जिम्मा जिन अधिकारियों पर था, उन्हीं के द्वारा चोरी की घटना सामने आना पुलिस की साख पर बड़ा सवाल खड़ा करता है।

इस घटना के उजागर होते ही पटना के एसएसपी अवकाश कुमार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को निलंबित कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है।

विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है और अन्य थानों में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। अधिकारियों ने साफ कहा है कि इस मामले में जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

यह घटना पहले भी सामने आ चुकी है जब दीघा थाने में इसी तरह की शराब चोरी की घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई थी। बावजूद इसके अब दोबारा पाटलिपुत्र थाने से शराब चोरी होना इस बात का संकेत है कि शराबबंदी कानून के क्रियान्वयन में गंभीर खामियां हैं और जिम्मेदार पुलिसकर्मी ही इसके सबसे बड़े दोषी बनते जा रहे हैं।

Mothers Day Special : बॉलीवुड के इन डायलॉग्स में बसती है मां की ममता, सुनकर भर आएंगी आंखें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG ki Baat