Bilaspur NewsBusinessChhattisgarhJob/VacancyLifestyleMadhya Pradesh NewsRajasthan NewsReligion

निजी जमीन से रास्ता की मांग…भिड़ गए दोनों कांग्रेसी नेता..दोनों ने किया जमकर चिल्ल-पों..निगम प्रशासन ने कराया शांत

हाईकोर्ट ने दिया है निजी जमीन से रास्ता के लिए मुआवजा का आदेश

बिलासपुर—तिफरा स्थित सेक्टर डी में सड़क विवाद को लेकर दो कांग्रेस नेताओं के बीच जमकर वाद विवाद का मामला सामने आया है। दोनो पक्षों के बीच जमकर धक्का मुक्की भी हुई है। खबर मिलने के बाद निगम अमला मौके पर पहुंच गया।  बीच बचाव कर किसी तरह मामले को शांत कराया। जानकारी देते चलें कि विवाद पुराना है। सेक्टर डी के लोग .खाली निजी जमीन का उपयोग लम्बे समय से आम निस्तार के रूप में उपयोग करते आर रहे हैं। मामला हाईकोर्ट में भी चल रहा है। कोर्ट ने आम निस्तार को लेकर प्रशासन को मुआवजा देने का फरमान भी सुनाया है। लेकिन अभी तक प्रकरण का निराकरण नहीं हुआ है।

 करीब ढाई बजे के आसपास तिफरा स्थित मंडपम भवन के बगल से आम निस्तारी को लेकर दो कांग्रेसी नेता आपस में उलझ गये। इस दौरान दोनों के बीच जमकर धक्का मुक्की और वाद विवाद हुआ। कांग्रेस नेता राजेन्द्र शुक्ला और शैलेन्द्र जायसवाल ने एक दूसरे को रास्ता प्रकरण को लेकर देख लेने की धमकी दी है।

बताते चलें कि तिफरा स्थित मण्डपम् के बगल से कांग्रेस नेता शैलेन्द्र जायसवाल की निजी जमीन है। दो दिन पहले ही निगम के निर्देश पर जायसवाल ने सेक्टर डी के निवासियों के लिए अस्थायी रूप से बाड़ हटा लिया। ताकि आम लोगों को आगामी व्यवस्था तक किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

 बताते चलें कि आमरास्ता का मामला मामला कोर्ट तक पहुंच चुका है। कोर्ट ने सुनवाई कर प्रशासन को सेक्टर डी समेत अन्य कालोनी वासियों के लिए रास्ता की व्यवस्था करने को कहा। निजी जमीन से रास्ता निकालने की सूरत में जमीन मालिक को मुआवजा दिए जाने का भी आदेश दिया। बावजूद इसके अभी तक प्रशासन की तरफ से मुआवजा को लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया है।

      जमीन मालिक जायसवाल ने कोर्ट के फैसले के बाद अपना जमीन घेर दिया। जिसके चलते सेक्टर डी समेत अन्य कालोनीवासियों को यदुनन्दन नगर से घूम कर आना जाना पड़ रहा था। लोगों की शिकायतों और परेशानियों के मद्देनजर निगम प्रशासन ने अस्थायी व्यवस्था तक रास्ता दिए जाने की बात कही। जमीन मालिक ने दो दिन पहले अपनी जमीन से अस्थायी तौर पर रास्ता खोल दिया। साथ ही मुआवजा जल्द से जल्द दिए जाने की भी बात कही।

अलग-अलग ठिकानों पर खाद्य टीम का धावा...व्यवसायिक उपयोग करते पाए गए दोनों संचालक......टीम ने बरामद किया 11 घरेलू सिलेन्डर

         इसी क्रम में शुक्रवार को मामले की जानकारी बिल्हा कांग्रेस छाया विधायक राजेन्द्र शुक्ला तक पहंची। राजेन्द्र शुक्ला अपने साथियों के साथ मण्डपम स्थित विवादित स्थल पहुंच गये। रास्ता रोके जाने को लेकर विरोध किया। जमीन मालिक कांग्रेस नेता जायसवाल ने बताया कि रास्ता बन्द नहीं है। हम अपना अन्य कार्य कर रहे हैं। शैलेन्द्र ने दुहराया कि जमीन निजी है। हाईकोर्ट ने रास्ता के लिए निगम प्रशासन से मुआवाजा दिए जाने का निर्देश दिया है। बावजूद इसके अब तक कोर्ट के निर्देशों का पालन नहीं हुआ है। हम अपनी जमीन घेरने का अधिकार रखते हैें। फिलहाल निस्तारी व्यवस्था नहीं होने से रास्ता चालू है।

  बावजूद इसके दोनो नेताओं के बीच जमकर वाद विवाद और धक्का मुक्की हुई। कालोनीवासियों ने भी जमीन से रास्ता दिए जाने की बात कही। मामले की जानकारी मिलने तही निगम अमला मौके पर पहुंच गया। दोनों पक्षों के बीच पैदा विवाद को किसी तरह शांत कराया।

 बताते चलें कि तिफरा सेक्टर डी जाने वाले रास्ते को लेकर पिछले कुछ वक्त से प्रशासन और कालोनाइजर के बीच मुआवजे को लेकर रस्साकसी है।

Bhaskar Mishra

पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 16 साल का अनुभव।विभिन्न माध्यमों से पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम करने का अवसर मिला।यह प्रयोग अब भी जारी है।वर्तमान में CGWALL में संपादकीय कार्य कर रहा… More »
Back to top button
close